इलाहाबाद सिटी-मंडुवाडीह पैसेंजर कैंसिल होने से यात्री परेशान हुए। इलाहाबाद सिटी-मंडुवाडीह पैंसेजर प्रमुख ट्रेन है जो छह सितंबर तक कैंसिल रहेगी.


प्रयागराज (ब्यूरो)। पूर्वोत्तर रेलवे के इलाहाबाद सिटी-वाराणसी रूट पर हरदत्तपुर-कछवां स्टेशन रोड के बीच रेलवे द्वारा रेलवे लाइन डबलिंग वर्क चल रहा है। इसके लिए ट्रेनों का रूट बदलने के साथ ही कुछ ट्रेनें कैंसिल की गई हैं। इनमें इलाहाबाद सिटी-मंडुवाडीह पैंसेजर प्रमुख है, जो छह सितंबर तक कैंसिल रहेगी।

शनिवार से छह सितंबर तक के लिए इलाहाबाद सिटी से मंडुवाडीह तक चलने वाली पैसेंजर ट्रेन कैंसिल होने से पैसेंजर्स काफी परेशान हुए। रोजाना इलाहाबाद-वाराणसी के बीच सफर करने वाले लोगों को बस व अन्य साधनों का सहारा लेना पड़ा। दिन में दो बार सुबह 6.30 बजे और दोपहर में 12.30 बजे इलाहाबाद सिटी से मंडुवाडीह के लिए पैसेंजर ट्रेन चलती है, यह छह सितंबर तक कैंसिल रहेगी। डबलिंग वर्क के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन किया गया है। 12791, 12792 सिकंदराबाद दानापुर एक्सप्रेस 28 अगस्त से पांच सितंबर तक मानिकपुर से इलाहाबाद छिवकी, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन की जगह इलाहाबाद-प्रयाग-जंघई-वाराणसी रूट पर चलेगी। prayagraj@inext.co.in

Posted By: Inextlive