-किसी ने ट्रैक पर रख दिया था लोहे का रॉड

ALLAHABAD: क्ख्0 की रफ्तार से पटना से दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस वेडनेसडे की देर रात पलटने से बच गई। सूबेदारगंज स्टेशन से आगे बढ़ने पर अचानक ट्रैक पर जोरदार आवाज आने और इंजन से कुछ टकराने पर ड्राईवर ने सतर्कता बरतते हुए ट्रेन रोक दी। जांच में ट्रैक पर लोहे का रॉड रखा मिला जिससे हादसा हो सकता था। गौर करने वाली बात यह हैजिस जगह पर ये हादसा हुआ वहीं बगल के ट्रैक पर तूफान एक्सप्रेस खड़ी थी।

ड्राईवर की सतर्कता से टला हादसा

ख्फ्09 नई दिल्ली से पटना जा रही राजधानी एक्सप्रेस जैसे सूबेदारगंज स्टेशन के आगे पहुंची। टै्रक पर रखी लोहे की रॉड ट्रेन से टकरा गई। लोको पायलट को इंजन के पहियों से किसी चीज के टकराने का अहसास हुआ तो उसने ट्रेन रोक दी। जांच की तो ट्रैक पर लोहे की रॉड पड़ी हुई मिली। लोको पायलट ने रॉड को निकालकर इसकी सूचना जंक्शन के अधिकारियों को दी। घटना के वक्त तीन नंबर लाइन पर ट्रेन संख्या फ्008 गंगानगर-हावड़ा एक्सप्रेस दो घंटे से खड़ी थी जिसके यात्री पानी न होने को लेकर हंगामा मचा रहे थे। अधिकारियों का कहना है कि तूफान एक्सप्रेस के यात्रियों में से किसी ने लोहे का रॉड रख दिया होगा। फिलहाल डीआरएम ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं।

Posted By: Inextlive