- सीसीटीवी कैमरों से कैंपस में रखी जा रही नजर

GORAKHPUR:

लखनऊ में लखनऊ बार एसोसिएशन के पदाधिकारी पर देसी बम से हमले की सूचना के बाद गोरखपुर में सतर्कता नजर आई। एसपी सिटी डॉ। कौस्तुभ के निर्देश पर इंस्पेक्टर कैंट रवि राय, कोर्ट सुरक्षा प्रभारी राकेश चंदेल, इंस्पेक्टर विवेक मिश्रा की टीम ने जांच की। पुलिस ने गेट पर लगे स्कैनर से लेकर कैंपस में हर तरफ जांच पड़ताल की। बंदी लॉकअप में जाकर जायजा लिया। घटना के बाद हरकत में आई पुलिस टीम की नजर सीसीटीवी कैमरे पर बनी रही। कोर्ट सुरक्षा में तैनात इंस्पेक्टर राकेश चंदेल ने बताया कि गत दिनों हुई घटनाओं के बाद सुरक्षा का दायरा बढ़ा दिया गया है। फैमिली कोर्ट में महिला और पुरुष कांस्टेबल की तैनाती की गई है। डेढ़ सेक्शन पीएसी और एक क्यूआरटी को अलर्ट मोड में रखा जाता है। दोपहर में एसपी सिटी के निर्देश पर जगह-जगह चेकिंग कराई गई।

कचहरी में इतनी फोर्स तैनात

इंस्पेक्टर 01

एसआई 02

कांस्टेबल 32

क्यूआरटी 01

पीएसी डेढ़ सेक्शन

डीएफएमडी, बैग स्कैनर

वर्जन

लखनऊ में हुई घटना के बाद कचहरी में जांच पड़ताल के निर्देश दिए गए थे। समय-समय पर संदिग्धों की चेकिंग की जाती है। सुरक्षा का दायरा बढ़ाने के लिए लगातार काम चल रहा है।

डॉ् कौस्तुभ, प्रभारी एसएसपी

Posted By: Inextlive