-विमान के पक्षी से टकराने की घटना के बाद मीट-मांस की दुकानों की जांच को निकली एयरपोर्ट अथॉरिटी की टीम

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

रविवार को गया से बनारस आ रहे एयर इंडिया के विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट पर पक्षी के टकराने की घटना के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी की नींद टूटी। सोमवार को अधिकारियों की टीम हवाई अड्डे के आसपास मौजूद मीट-मांस की दुकानों का निरीक्षण करने निकली। इनकी लिस्ट बनाकर जल्द ही लोकल एडमिनिस्ट्रेशन को सौंपा जाएगा। ताकि इन दुकानों को हटाया जा सके। हादसे की जानकारी मिलने के बाद दुकानदारों ने सोमवार को परिसर के आसपास मौजूद मीट-मांस की दुकानों को नहीं खोला। सुबह जांच को निकली टीम को इस वजह से कुछ खास हासिल नहीं सका। दोपहर में एक दो दुकानें मंगारी में खुली मिलीं इसे अधिकारियों ने तत्काल बंद कराकर उचित कार्रवाई की बात कही।

नहीं मिल रहा सहयोग

एयरपोर्ट निदेशक डीएस गढि़या का कहना है कि हवाईअड्डे पर हर छह माह में पर्यावरणीय कमेटी की बैठक होती है और कमेटी के अध्यक्ष डीएम हैं। कई बार यह बात रखी जा चुकी है कि हवाई अड्डे के आसपास खुली मीट-मांस की दुकानों को बंद कराया जाय। साथ ही आसपास ग्रामीणों और दुकानदारों को जागरूक भी किया जाय कि हवाई अड्डे के आसपास जानवरों के शव को न फेंका जाय। एयरपोर्ट प्रसाशन द्वारा समय-समय पर जांच भी की जाती है और ग्रामीणों और दुकानदारों को जागरूक भी किया जाता है। लेकिन पुलिस प्रसाशन द्वारा कोई सहयोग नहीं मिल पाता है। जिसके चलते मीट-मांस की दुकानों पर पूरी तरह से रोक नहीं लग पा रही है। मीट-मांस के अवशेष की तलाश में पक्षी एयरपोर्ट के आसपास आकाश में मंडराते रहते हैं। उनके विमान से टकराने का डर बना रहता है।

Posted By: Inextlive