इंग्‍लैंड वनडे टीम में पहली बार चुने गये बैट्समैन एलेक्‍स हेल्‍स IPL में नहीं खेलने से काफी खुश हैं. उनका मानना है कि IPL के बंद दरवाजों ने उनकी किस्‍मत खोल दी है.

टेस्ट खेलने से सीखी टेकनीक
इंग्लैंड वनडे टीम में पहली बार चुने गये बैट्समैन एलेकस हेल्स का मानना है कि लॉस्ट सीजन में IPL में नहीं चुने जाने से उन्हें बेहतर प्लेयर के रूप में उभरने में मदद मिली. गौरतलब है कि नॉटिंगमशर ने एलेक्स को 2013 में IPL खेलने की अनुमति नहीं दी थी और पिछले सीजन में किसी भी टीम ने उन्हें नहीं चुना था.
रनों की भूख जारी
हेल्स ने एक इंटरव्यू में कहा,'यदि मैं IPL के लिये चुना जाता तो कौन जानता है कि हम अभी बात भी कर रहे होते या नहीं'. उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि IPL के दरवाजे मेरे लिये बंद हो गये, जिससे मुझे चार दिवसीय क्रिकेट पर मेहनत करने का मौका मिला. यदि मैं इंडिया जाता तो टेकनीक पर या बड़ी इनिंग्स खेलने पर मेहनत किये बिना ही सिर्फ टी-20 खेलता रहता. हेल्स ने कहा कि इंग्लैंड के लिये टेस्ट खेलना उनकी प्राथिमकता है. उन्होंने कहा कि बिग बैश के बाद मुझे काफी समय मिला, जिसमें चार दिवसीय क्रिकेट की तैयारी की और मेरी रनों की भूख फिर जाग गई. मैंने टेकनीक पर काफी मेहनत की और खुशी है कि इसका फल भी मिला.

Hindi News from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari