-इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के कई हॉस्टल्स में पसरी है गंदगी

-मजबूरी में जीवन जोखिम में डालने को मजबूर अंत:वासी

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर हर तरफ उससे बचने की तैयारी चल रही है। एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से भी लगातार एहतियात बरतने की एडवाइजरी जारी हो रही है। लेकिन इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में साफ-सफाई को लेकर कोई इंतजाम नहीं है। यह हम नहीं, हॉस्टलर्स कह रहे हैं। दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट के रियलिटी चेक में हॉलैंड हॉल में गंदगी का अंबार पाया गया।

हर तरफ गंदगी का अंबार

-हॉलैंड हॉल हॉस्टल के अंदर चारों तरफ कूड़ा और गंदगी का अंबार लगा मिला।

-स्टूडेंट्स ने बताया कि अभी तक वहां पर किसी भी प्रकार की सफाई, सैनेटाइजर का इंतजाम नहीं है।

-यहां रहने वाले अमित ने बताया कि कई बार कंप्लेंट के बावजूद यहां कोई व्यवस्था नहीं की गई।

-ढंग का बाथरूम नहीं होने के चलते स्टूडेंट्स खुले में नहाते हैं।

-इस वजह से पूरा गंदा पानी हॉस्टल के सामने एक ही जगह इकट्ठा होता है।

-वॉशरूम की टंकी पर भी सीढ़ी के जरिए स्टूडेंट्स बाल्टी से पानी भरते हैं।

-यूनिवर्सिटी प्रशासन के अधिकारी भी एक बार देखने अभी तक नहीं आए है।

-हॉस्टलर्स का कहना है कि यहां अव्यवस्था और गंदगी के बीच जिंदगी खतरे में है।

केपीयूसी में बंद हो गया मेस

-इस दौरान केपीयूसी हॉस्टल में सबसे बेहतर व्यवस्था मिली।

-हॉस्टल के अधीक्षक डॉ। हौसला सिंह लगातार हॉस्टल में स्टूडेंट्स के कमरों का निरीक्षण करते मिले।

-उन्होंने बताया कि पचास प्रतिशत स्टूडेंट्स छुट्टी डिक्लेयर होते ही अपने घर लौट गए। कई स्टूडेंट्स एक या दो दिन में जाने वाले है।

-हॉस्टल में लगातार केमिकल का छिड़काव और सफाई कराई जा रही है। हॉस्टल का मेस भी गुरुवार की शाम से बंद हो गया।

-आने वाले दिनों में अगर किसी भी प्रकार की समस्या बढ़ी तो सभी स्टूडेंट्स को उनके घर जाने का नोटिस चस्पा कर दिया जाएगा।

-हॉस्टल के अंदर सफाई आदि की व्यवस्था के लिए उन्होंने नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखकर हॉस्टल में सफाई, आदि की व्यवस्था कराने का अनुरोध किया है।

-हेल्थ डिपार्टमेंट से रिक्वेस्ट की गई है कि जो स्टूडेंट्स हॉस्टल में हैं, उनके लिए मास्क, सैनिटाइजर, मेडिकल संबंधित दवाएं आदि की व्यवस्था कराने के लिए भी कहा गया है।

यहां तो हर तरफ सिर्फ गंदगी है। हॉस्टल में कोई भी व्यवस्था नहीं है। मजबूरी में अभी तक हॉस्टल में रुके हैं। इसके लिए यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन से कहा भी गया, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया।

-संदीप वर्मा, हॉलैंड हॉल

यूनिवर्सिटी को लगता है कि हॉलैंड हॉल के सभी अंत:वासी प्रोटेक्टेड हैं। इसलिए कोई व्यवस्था नहीं हो रही है। स्टूडेंट्स खुद से ही साफ सफाई कर रहे हैं।

-अमित कुशवाहा, हॉलैड हॉल

स्थिति पर नजर रखी जा रही है। संक्रमण बढ़ने की आशंका हुई तो तत्काल हॉस्टल खाली कराकर सभी को घर भेजने की व्यवस्था करायी जाएगी।

-डॉ। हौसला सिंह

अधीक्षक, केपीयूसी हॉस्टल

हॉस्टल में सफाई की विशेष व्यवस्था की गई है। हम भी एक या दो दिन में घर जाने की तैयारी में है। यूनिवर्सिटी खुलने के बाद वापस आएंगे।

-हिमांशु शुक्ला, केपीयूसी

हॉस्टल में केमिकल का छिड़काव कराया गया है। ऐसे में हम भी अपनी ओर से सभी जरूरी उपाय अपना रहे हैं। सेनेटाइजेशन का ध्यान दे रहे हैं।

-अभिनव कुमार, केपीयूसी

हॉस्टल के मेस में भी सफाई की भरपूर व्यवस्था है। रिसर्च स्कॉलर होने के कारण हास्ॅटल से बाहर जाना कम ही होता है। फिर भी ध्यान रख रहे हैं।

-पंकज यादव, केपीयूसी

Posted By: Inextlive