किसी एक्टर को अपनी मूवी में गैल गैडोट जैसी टैलेंटेड और खूबसूरत एक्ट्रेस के साथ काम करने का मौका मिल जाए तो जाहिर है उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा अली भी इन दिनों कुछ ऐसा ही महसूस कर रहे हैं...


मुंबई (मिड-डे)। पिछले हफ्ते पूरा बॉलीवुड उस वक्त हैरान रह गया था जब यह खबर सामने आई कि अली फजल को केनिथ ब्रनघ की मूवी डेथ ऑन द नाइल में 'वंडर वुमन' गैल गैडोट के अपोजिट रोल करने के लिए चुना गया है। इस बारे में बात करते हुए अली ने लंदन से फोन पर हमसे कहा, 'मैंने इसका लुक टेस्ट एक साल पहले दिया था। इस साल की शुरुआत में केनिथ वापस आए और मुझसे कहा कि वह चाहते हैं मैं इस मूवी का हिस्सा बनूं। जब हम कॉस्ट्यू ट्रायल्स पर मिले तो मुझे एहसास हो गया था कि मैं यह मूवी करना चाहता हूं।''क्लीशे' बदलने की खाई कसम
गैल से मिलने को लेकर यह एक्टर बहुत एक्साइटेड है। अपनी इस को-स्टार को लेकर उनका कहना है, 'वह सेंसेशनल हैं। मेरी अभी उनसे मुलाकात नहीं हुई है, वह अगले हफ्ते हमें ज्वॉइन करेंगी।' इंडियन एक्टर्स को हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में आजकल काफी जगह मिल रही है। उनको लेकर बना 'स्टीरियोटाइप' भी तेजी से मिट रहा है। इस प्रोजेक्ट में आने वाले चैलेंज को लेकर अली कहते हैं, 'लैंग्वेज और डिक्शन यहां एक चैलेंज है, लेकिन उतना ही बड़ा जितना मिर्जापुर के लिए था। एक इंडियन एक्टर कैसा होना चाहिए, इसको लेकर वेस्ट में बने 'क्लीशे' को बदलने की मैं ठान चुका हूं।'अपने कुछ फैसलों का पछतावा है: अली फजलहॉलीवुड शिफ्ट होने की क्या जरूरत?अपने करियर की पहुंच बढ़ाने का क्रेडिट विक्टोरिया एंड अब्दुल (2017) मूवी को देते हुए अली कहते हैं कि उन्हें उम्मीद है वह बॉलीवुड और हॉलीवुड के बीच बैलेंस बना लेंंगे। उनके मुताबिक, 'इस मूवी की वजह से भूत पुलिस की शूट शिफ्ट करनी पड़ी है। एक प्रोजेक्ट से दूसरे पर जाना परेशान कर सकता है लेकिन मैं कोई शिकायत नहीं कर रहा हूं। हॉलीवुड में होने के लिए मुझे लॉस एंजिलिस शिफ्ट होने की जरूरत नहीं है। मैं इंडिया में रह सकता हूं और शूटिंग के लिए आ-जा सकता हूं।'mohar.basu@mid-day.comअली फजल ने बच्चों के सामने गाली देने से किया मना, थी सीन की डिमांड

Posted By: Vandana Sharma