Though Mahesh Bhatt is known for introducing new faces in filmdom his daughter Alia decided to use Dharma Production's Student Of The Year as her launch pad as she was not looking for a convenient entry.


वैसे तो महेश भट्ट को हमेशा अपनी फिल्म में किसी नए चहरे को इंट्रोड्यूस करने के लिए ही जाना जाता है लेकिन उनकी खुद की बेटी ही उनकी फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री नहीं करना चाहती. जी हां, हम बात कर रहे हैं आलया भट्ट की जो महेश भट्ट की छोटी बेटी और पूजा भट्ट की छोटी बहन हैं. आलया बहुत जल्द करण जौहर की फिल्म Student Of The Year से बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही हैं.


वह कहती हैं, 'पापा चाहते तो मेरे लिए फिल्म बना सकते थे लेकिन मैं खुद ही पापा के प्रोडक्शन हाउस से अपने करिअर की शुरुआत नहीं करना चाहती थी. ' आलया का मानना है कि किसी भी डाएरेक्टर और प्रोड्यूसर के बच्चों के लिए उन्हीं की फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा बेहद असान है लेकिन अपनी खुद की पहचान बनाने के लिए हर संभव मेहनत करने वाली आलया ऐसा नहीं चाहती थी. आलया आगे कहती हैं, 'मैं चाहती थी की मुझे मेहनत करनी पड़े और अगर मुझे वेट लूज करने को कहा जाए तो मैं वैसा करूं या फिर फिल्म के अकॉर्डिंग खुद को ढालूं और फिल्म Student Of The Year  के लिए मैंने काफी मेहनत की है.'

अब देखना यह है कि करण जौहर की कौन सी न्यू लांच्ड एक्ट्रेस की फिल्म हिट होगी. दरअसल फिल्म Shirin Farhad Ki Toh Nikal Padi से फरहा खान को लांच कर रहे हैं और वहीं Student Of The Year से आलया भट्ट को. वैसे फिल्म Student Of The Year से सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन भी अपने बॉलीवुड करअर की शुरूआत कर रहे हैं.

Posted By: Garima Shukla