आलिया भट्ट की फिल्म 'राजी' तीन हफ्तों में 102 करोड़ रुपये की कमाई कर 100 करोड़ क्लब का हिस्सा बन गई है। इस फिल्म में आलिया के अलावा और कोई बडा़ स्टार नहीं था फिर भी फिल्म ने अच्छा बॉक्स ऑफिस बिजनेस किया। जानें आलिया ने कंगना रनौत का कौन सा रिकॉर्ड तोडा़ है।

राजी 100 करोड़ क्लब में हुई शामिल
कानपुर। आलिया की फिल्म 'राजी' ने रिलीज के दिन से ही लोगों को सिनेमाघरों तक आने पर मजबूर कर दिया। अपने दमदार किरदार और बेहतरीन कहानी के दम पर 'राजी' 100 करोडी़ हो ही गई है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक राजी ने पहले हफ्ते 56.59 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं दूसरे हफ्ते राजी ने 35.04 करोड़ रुपये का कारोबार किया और तीसरे हफ्ते फिल्म ने 10.87 करोड़ रुपये बटोर डाले। तीनों हफ्तों के टोटल कलेक्शन की बात करें तो राजी ने 102.50 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस बिजनेस किया और 100 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की कमाई कर डाली। फिल्म ने सिर्फ तीन हफ्तों में अपनी लागत के साथ-साथ बेहतरीन प्रोफिट भी कमाया है। हालांकि फिल्म की लागत 35-40 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

#Raazi biz at a glance...
Week 1: ₹ 56.59 cr
Week 2: ₹ 35.04 cr
Weekend 3: ₹ 10.87 cr
Total: ₹ 102.50 cr
India biz.
BLOCKBUSTER.

— taran adarsh (@taran_adarsh) 28 May 2018


'राजी' की आईपीएल से हुई टक्कर 
आलिया भट्ट की फिल्म 'राजी' 100 करोड़ क्लब में शामिल जरूर हुई है पर इसमें तीसरे हफ्ते की अहम भूमिका है। फिल्म 11 मई को आईपीएल मैचों के दौरान रिलीज हुई। राजी की बॉक्स ऑफिस पर 'डेडपूल 2' और 'एवेजर्स इन्फिनिटी वॉर' जैसी फिल्मों से जंग तो थी ही साथ-साथ आईपीएल मैचों से भी टक्कर थी। तीसरे वीकेंड शुक्रवार को राजी ने बॉक्स ऑफिस पर 2.25 करोड़ रुपये बटोरे। वहीं शनिवार को फिल्म ने 4.20 करोड़ रुपये का कारोबार किया। फिर संडे को फिल्म ने 4.42 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली। फिल्म की तीसरे हफ्ते की कुल कमाई 10.87 करोड़ रुपये रही। इसी के साथ आलिया भट्ट की राजी बॉलीवुड की दूसरी वुमन सेंट्रिक फिल्म बन गई है जिसने 100 करोड़ क्लब में अपना नाम दर्ज कराया है।

It’s ₹ 💯 cr and counting... #Raazi continues to be a STRONG FORCE at the BO... #IPL finals [Sund affect the biz, but the [thirds HEALTHY... [Week 3 2.25 cr, Sat 4.20 cr, Sun 4.42 cr. Total: ₹ 102.50 cr. India biz.

— taran adarsh (@taran_adarsh) 28 May 2018


आलिया ने तोडा़ कंगना का ये रिकॉर्ड
आलिया भट्ट ने फिल्म में बेहतरीन अदाकारी का प्रदर्शन किया है। इसके साथ ही फिल्म की बाकी की कास्ट ने भी अच्छा अभिनय किया है। फिल्म की कमाई का पूरा जिम्मा आलिया के सिर पर था। दरअसल फिल्म में आलिया ही एक मात्र बडी़ एक्ट्रेस थीं। इनके अलावा फिल्म में कोई बडा़ कलाकार नहीं था। आलिया ने फिल्म को 100 करोड़ के पार पहुंचा कर अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई। इससे पहले बॉलीवुड की वुमन सेंट्रिक फिल्म 'तनु वेड्स मनु' ने ये रिकॉर्ड तोडा़ था। फिल्म में कंगना रनौत के सिवा कोई बडा़ एक्टर नहीं था। हालांकि फिल्म में अपने अभिनय से साइड एक्टर्स ने जान भर दी थी और फिल्म ने 116.68 करोड़ रुपये का लाइफ टाइम कलेक्शन किया।

Alia Bhatt and ₹ 100 cr Club...
Note: Lifetime biz#2States ₹ 102.13 cr#BKD ₹ 116.68 cr#Raazi ₹ 102.50 cr [17 days; still running/twitter.com/hashtag/Raazi?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Raazi is expected to emerge the highest grosser of Alia Bhatt, surpassing *lifetime biz* of #2States and #BKD.
India biz.

— taran adarsh (@taran_adarsh) 28 May 2018
कपूर और भट्ट परिवार के रिश्ते पर बोले ऋषि, रणबीर-आलिया रिलेशन की गॉसिप से उठा पर्दा
'डेडपूल 2' को पछाड़ 'राजी' ने बॉक्स ऑफिस पर मारी बाजी, जानें देश भर में किसने की कितनी कमाई

 

 

 

Posted By: Vandana Sharma