सफलता की ओर कदम बढ़ाती आलिया भट्ट और बॉलीवुड के बेहतरीन निर्देशक महेश भट्ट। दोनों के बीच पिता और बेटी का रिश्‍ता होने के बावजूद ऐसा क्‍यो हैं कि पिता ही नहीं करना चाहता बेटी के साथ काम। ये सवाल तो आपके मन में भी उठ रहा होगा। दरअसल इस बारे में महेश भट्ट का जवाब सुनने के लिए बेताब होगा हर कोई। आइए जानें क्‍या कहते हैं इस बारे में महेश भट्ट।

ऐसा कहना है महेश भट्ट का
दरअसल महेश भट्ट का कहना है कि उनकी बेटी और वह दो अलग-अलग इंसान हैं। दोनों का अलग-अलग रास्ता है। उसका अपना रास्ता है। वह स्टार है... इसलिए उन्हें ऐसा कोई कारण नजर नहीं आता कि उन्हें फिल्म बनाने के लिए साथ क्यों आना चाहिए। उन्हें ऐसा नहीं लगता। कुल मिलाकर निर्देशक महेश भट्ट को नहीं लगता कि वह अपनी बेटी आलिया भट्ट के साथ काम करने वाले हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि उनका मानना है कि अभिनेत्री का बॉलीवुड में अपना रास्ता है।
कामयाबी की राह पर आलिया
गौरतलब है कि फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द इयर' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली आलिया जल्द ही लोकप्रिय अभिनेत्री बन गई हैं। कम समय में उन्होंने बड़ी और चर्चित अभिनेत्रियों के बीच अपना नाम दर्ज करा लिया है। इतने कम समय में ठीक-ठीक फैन फॉलोविंग पाने वाली आलिया अपनी ऐसी कामयाबी से काफी उत्साहित भी हैं।
यहां पहुंचे थे महेश भट्ट
बता दें कि महेश भट्ट सेल्फ वी फिल्म महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए मौके पर पहुंचे हुए थे। महोत्सव में कैंसर से लड़ाई जीतने वाले विभिन्न लोगों ने अपनी-अपनी कहानियों को साझा किया। वहीं इसके अलावा फिल्म निर्माता ने कहा कि उन्हें स्टार्स के साथ काम करने में कोई भी दिक्कत नहीं है, लेकिन उनके लिए नए अभिनेताओं के साथ काम करना ज्यादा आसान होता है।

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma