फ़िल्म स्टार आलिया भट्ट ट्विटर पर अपने बारे में बनाए गए चुटकुलों से ग़ुस्सा होने की बजाय ख़ुश हैं. इसमें वो कोई बुराई नहीं देखतीं.


हाल ही में सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर चुटकुलों के केंद्र में रही आलिया भट्ट इससे परेशान नहीं हैं बल्कि इसमें भी वो अपनी ही तारीफ़ ढूंढ रही हैं. आलिया कहती हैं कि ये सब वाकई काफ़ी हास्यास्पद है.हाल ही में मीडिया से रू-ब-रू होने पर जब आलिया से इन चुटकुलों पर उनकी प्रतिक्रिया पूछी गई तो उनका कहना था, "मैं नाराज़ बिल्कुल नहीं हूं. मैं तो हंस रही हूं. मैं बेवकूफ़ कहलाना ज़्यादा पसंद करूंगी बजाय ख़ुद को अक्लमंद दिखाने के." ट्विटर पर प्रचारित अपने सबसे पसंदीदा जोक के बारे में बात करते हुए आलिया कहते हैं कि उन्हें वो जोक पसंद है जिसमें उनसे मोदी का पूरा नाम पूछा गया है और उनका जवाब है ‘अबकी बार’.कॉंग्रेस की हार के बाद राहुल गांधी को मिला बॉलीवुड से फिल्म ऑफर: देखें वीडियो-


आलिया भट्ट जब करण जौहर के मशहूर टीवी शो पर गई थीं और उन्होंने वहां पूछे गए सामान्य ज्ञान के सवालों के ग़लत जवाब दिए तो उसके बाद ट्विटर पर आलिया के बारे में चुटकुलों की भरमार हो गई.नहीं बदले मिज़ाज

दो फ़िल्मों के बाद क्या भट्ट परिवार की सबसे छोटी बेटी के नख़रे बढ़ गए हैं. इस पर आलिया कहती हैं ऐसा बिल्कुल नहीं है. मुझसे तो लोग ये कहते हैं कि तुम्हारी तो दोनों फ़िल्मों हाईवे और टू स्टेट्स ने इतना अच्छा किया है लेकिन फिर भी तुम कैसे इतनी सामान्य बनी हुई हो ?आलिया की पहली फ़िल्म 'स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर' थी लेकिन दूसरी ही फ़िल्म उन्हें इम्तियाज अली के निर्देशन में 'हाईवे' मिली जिसकी काफ़ी तारीफ़ हुई. इसके बाद आलिया 'टू स्टेट्स' में नज़र आईं. टू स्टेट्स की बॉक्स ऑफ़िस कमाई तो तगड़ी रही है लेकिन फ़िल्म को बहुत सराहना नहीं मिली.

Posted By: Molly Seth