With her peaches and cream complexion Alia Bhatt doesn't really need any make-up. But when she does she does it right!


आलिया भट्ट का कहना है कि मेकअप से किसी को भी अपना लुक चेंज नहीं करना चाहिए. इससे बस अपने फीचर्स एंहैंस करने की जरूरत होती है जिसमें थोड़ा कलर एडिशन और एक्सपेरिमेंट होता है. उन्होंने शेयर किए अपने ब्यूटी सीक्रेट्स. अगर आप चाहती हैं कि आप आलिया की तरह क्यूट और ब्यूटिफु ल दिखें तो नोट कर लीजिए उनकी कुछ ब्यूटी टिप्स. Basics I followमैं सब कुछ बहुत सिंपल रखने की कोशिश करती हूं. वेदर और सीजन को कंसीडर करते हुए ही मैं अपने मेकअप कलर्स सेलेक्ट करती हूं. अपने कॉम्प्लेक्शन और बॉडी टाइप को समझना बेहद जरूरी है. आपको पता होना चाहिए कि आप पर क्या सूट करता है. इंपॉर्टेंट तो ये है आप चाहे जैसा भी मेकअप करें, उसमें कंफर्टेबल फील करें. My daily skin care


मैं बहुत सारा पानी पीती हूं, खूब सारे वेजिटेबल्स खाती हूं स्पेशली वेजिटेबल जूसेज लेती हूं. मेरे अकॉर्डिंग स्किन क्लेंजिंग भी बहुत इंपॉर्टेंट है इसलिए मैं दिन में दो बार चेहरा धोती हूं. एक बार मॉर्निंग में और एक सोने से पहले. वहीं स्किन को मॉइश्चराइज करना भी जरूरी है.My essentials

मुझे लगता है हमें हमेशा अच्छा स्मेल करना चाहिए इसलिए परफ्यूम एक इंपॉर्टेंट पार्ट है. जो चीजें हमेशा मेरे हैंडबैग में रहती हैं वो हैं लिप बाम, परफ्यूम, हेयर ब्रश और मस्कारा. नाइट पार्टीज पर मैं मस्कारा यूज करना नहीं भूलती क्योंकि मेरी आई लैशेज ज्यादा बड़ी नहीं हैं. Impressing a guyलडक़ो को बहुत ज्यादा मेकअप वाली लड़कियां पसंद नहीं आती.  मैं जब सिंपल तरीके से ड्रेसअप होती हूं तो अपने मेकअप और हेयरस्टाइल को लाउड रखती हूं. मुझे लगता है कि हमें स्टाइलिश होने के साथ सिंपल भी होना चाहिए . I love kajalमुझे काजल लगाना बहुत पसंद है. इससे आपकी आंखें बहुत खूबसूरत दिखती हैं. पहले जब मैं खुद काजल लगाती थी तो वह स्मज हो जाता था. काफी टाइम के बाद मैं इसे परफेक्टली लगाना सीख पाई.

Posted By: Surabhi Yadav