इजिप्ट की 20 साल की आलिया ने बुर्के के खिलाफ Twitter पर post की nude pictures


इजिप्ट की एक ब्लॉगर आलिया माग्दा ने महिलाओं के खिलाफ सख्ती का विरोध करते हुए अपनी न्यूड तस्वीरें ब्लॉग पर पब्लिश कर देने के बाद ट्विटर पर बहस छिड़ गई है. आलिया ने प्रोटेस्ट का जो ढंग अपनाया है उससे इजिप्ट में काफी नाराजगी है.

A rebel’s diary

आलिया ने अपनी आठ न्यूड फोटोग्राफ्स ब्लॉग पर पब्लिश की हैं. इस ब्लॉगर की न्यूड फोटोग्राफ्स ट्विटर पर आते ही दुनिया भर से लोग अपने रिएक्शंस देने लगे. आलिया का कहना है कि वो यह फोटोग्राफ्स एक हिंसक, जातिवादी, सेक्स क्राइम से परेशान, महिलाओं पर जुल्म करने वाले समाज के खिलाफ आवाज उठाने के लिए पोस्ट कर रही है. आलिया ने अपनी फोटोग्राफ्स ‘ए रेबेल्स डायरी’ के नाम से ब्लॉग पर पोस्ट की हैं. आलिया ने लिखा है कि जब तक महिलाओं को उनकी मर्जी से रहने की आजादी नहीं दी जाती है तब तक ना तो इजिप्ट और ना ही दुनिया के किसी भी देश में डेमोक्रेसी सक्सेज नहीं हो पाएगी.

Posted By: Kushal Mishra