एलियंस को लेकर हमेशा से कई तरह की कहानियां चर्चा में रही हैं. लेकिन हाल ही में आई एक रिसर्च रिपोर्ट कहती है कि एलियंस भालू जितने बड़े हो सकते हैं. यही नहीं उनका वजन 300 किलो तक हो सकता है.


300 किलो के एलियनएक सवाल बहुत लंबे समय से अनुत्तरित है कि क्या दूसरे ग्रह पर जीवन है? इसे लेकर समय-समय पर कल्पनाएं होती रही हैं और उडऩ तश्तरी को लेकर खबरें तो कभी सुर्खियां बन जाती हैं. एलियन को लेकर कई फिल्में बन चुकी हैं. ऐसे में विज्ञान कैसे अछूता रह जाए. इस बार एक ब्रह्मांड वैज्ञानिक ने अपने अध्ययन के आधार पर कहा है कि यदि एलियन हैं तो उनका वजन करीब 300 किलोग्राम और उनका आकार प्रकार भालू के जैसा हो सकता है. यह विश्लेषण बार्सिलोना विश्वविद्यालय के फर्गुस सिंपसन ने दिया है. सिंपसन ने यह भी पाया है कि निवास योग्य एक अन्य ग्रह पर करीब 5 करोड़ एलियन रहते होंगे.गणित पर आधारित है रिपोर्ट
सिंपसन का यह आकलन बायेस थ्योरम नाम के मॉडल और गणित की शाखा बायेसिअन सांख्यिकी पर आधारित है. इस तकनीक का उद्देश्य उपलब्ध सूचना पर निर्भरता को बदल देने वाली संभावना का अनुमान लगाना है. विज्ञान पत्रिका लाइव साइंस के अनुसार सिंपसन ने अपनी गणना ऐसे अनगिनत व्यक्तियों के साथ शुरू की, जिन्हें काल्पनिक एलियन सभ्यता जैसे माहौल में रखा जा सकता है. इसी के आधार पर उन्होंने एलियन की संख्या 5 करोड़ या उससे कम होने का अनुमान लगाया. सिंपसन के प्रकाशित हुए विश्लेषण में जीवन के अन्य रूपों के आकार पर भी जानकारी दी गई है. उन्होंने उल्लेख किया है कि धरती पर मौजूद पशुओं के आकार का इंसानों के साथ व्यापक संबंध है. बहुत सारी छोटी-छोटी प्रजातियां विलुप्त होने की कगार पर हैं. चांद की यात्रा पर जा चुके नासा के अंतरिक्ष यात्री एडगर मित्चेल के अनुसार रोसवेल में एलियन क्रैश हो गए और उनमें से कुछ जीवित ही पकड़ लिए गए. शनि ग्रह और उडऩ तश्तरी की खबरें भी हाल में सामने आई हैं.

Hindi News from Bizarre News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra