अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने स्नातक तथा परास्नातक कक्षाओं के लास्ट सेमेस्टर का ऑनलाइन ओपन बुक एग्जाम कराए जाने का फैसला किया है। हालांकि शिक्षकों का एक वर्ग ऑनलाइन एग्जाम कराए जाने के तरीके को भेदभाव पूर्ण और खामियों से भरा बताया है।

अलीगढ़ (यूपी) (पीटीआई)। कोरोना वायरस महामारी के दाैरान अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के एक प्रवक्ता के अनुसार, स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के सभी लास्ट सेमेस्टर के पेपर के लिए ऑनलाइन ओपन बुक एग्जाम कराने का डिसीजन लिया गया है। हालांकि, शिक्षण कर्मचारियों के एक वर्ग ने ऑनलाइन परीक्षा के विचार पर चिंता व्यक्त की है। उनका कहना है कि यह पद्धति भेदभावपूर्ण और त्रुटिपूर्ण है। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का निर्णय दिल्ली यूनिवर्सिटी द्वारा ओपेन बुक एग्जाम आयोजित करने के बाद आया है।

लास्ट सेमेस्टर के एग्जाम 10 जुलाई के बाद

एएमयू के एक प्रवक्ता ने कहा, यूजी और पीजी कक्षाओं के लिए लास्ट सेमेस्टर की परीक्षाएं 10 जुलाई के बाद होंगी और जल्द ही कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी। यह भी तय किया गया है कि पहले सेमेस्टर के वे पेपर जो पहले नहीं हुए थे, उन्हें भी 5 से 10 जुलाई के बीच आयोजित किया जाएगा। इस फैसले के बाद, शिक्षकों के एक वर्ग ने कुलपति को एक पत्र लिखा है। पत्र में, शिक्षकों ने विश्वविद्यालय की कार्यकारी समिति के लिए चुने गए प्रतिनिधि, आफताब आलम, ने कहा कि ऑनलाइन एग्जाम आयोजित करने का निर्णय संस्थान की विधियों का उल्लंघन करता है।

Posted By: Shweta Mishra