18 मार्च 1965 को अहमदाबाद के गुजरात में पैदा हुईं बॉलीवुड की जानी मानी पॉप सिंगर अलीशा चिनॉय आज 50 साल की पूरी हो गईं हैं. अलीशा का नाम लेते ही जो एक बात सबसे पहले उमड़-घुमड़ के आंखों के सामने आती है और कानों में मीठा सा शोर मचाने लगती है वह है गाना 'Made in India एक प्‍यारा सोनिया एक दिल चाहिए बस Made In India...'. अलीशा के इस पॉप गाने ने उस समय जैसे धमाल मचाकर रख दिया हो. यूं तो इस पॉप एल्‍बम से पहले भी उन्‍होंने कई सुपरहिट गानों में अपनी आवाज दी लेकिन इस गाने का जादू कुछ ऐसा फैला जैसे लोगों की जुबां पर आकर टिक गया हो. इस गाने के बाद भी इनके सुरों की गाड़ी चलती रही चलती रही और बिना रुके चलते ही रही. वहीं अंतर सिर्फ इतना हुआ कि कॅरियर के शुरुआत में उन्‍हें चाहिए था कोई Made in India लेकिन अब उनका कहना है कि नहीं चाहिए कोई भी Made In India. अब उनके ये शब्‍द हताशा भरे हैं कि उनके कहना का मतलब कुछ और ही है आइये जानें...

वह तब भी अकेली थीं और आज भी अकेली हैं
अलीशा उस समय भी अकेली थीं जब उनकी आवाज हर कहीं गूंजती थी 'Made In India...' के साथ और वो आज भी अकेली हैं. फिर भी इस अकेलेपन में वह बेहद खुश हैं और अपने मन की मल्लिका हैं. इसको लेकर अलीशा ने कहा कि काफी सालों से वह अपने दम पर जिंदगी जी रही हैं. उन्होंने हमेशा जिंदगी ऐसे जी है, जैसे उन्हें किसी के साथ की जरूरत नहीं है, लेकिन वह यह भी कहती हैं कि किसी के साथ के बगैर जीना उनपर पर बेहद भारी गुजरा है.
किस्मत में नहीं है प्यार
उनका कहना है कि प्रेम उनकी किस्मत और फितरत में नहीं हैं. ऐसे में बेहतर है कि वह किसी की तलाश करने की बजाए इस सच को स्वीकार कर लें कि जब किस्मत में प्रेम नहीं है, तो बार-बार उसे पाने की कोशिश करके खुद को तकलीफ पहुंचाने से किसी भी तरह का कोई भी फायदा नहीं है. बताते चलें कि अलीशा ने 1980 में राजेश झवेरी से शादी की थी, लेकिन अलीशा का कॅरियर परवान चढ़ने के साथ ही उनके वैवाहिक जीवन का लगभग अंत हो गया. इसके बाद वो 2003 में कनाडाई संगीतकार व व्यवसायी रोमेल काजोआ के प्रेम में पडीं, लेकिन ये कहानी भी मंजिल पर पहुंचने से पहले ही बुझ गई.
क्लिक करें इसे भी : तस्वीरों में देखें, अलीशा चिनॉय के गाए Top 10 गानें, जिन्होंने मचाया धमाल
रिश्तों के प्रति हमेशा से समर्पित रहीं हैं अलीशा
अब तक संगीत जगत को कई सुपर हिट गाने दे चुकीं अलीशा कहती हैं कि वो हमेशा से अपने रिश्तों के प्रति पूरी तरह से समर्पित रही हैं, लेकिन आखिर में उनका समर्पण व्यर्थ ही जाता है. उन्होंने कहा कि वह रिश्ते को बनाए रखने के लिए जितना हो सके उसको बनाने की कोशिश करती हैं, लेकिन किस्मत कुछ और ही चाहती है. उनका कहना है कि अगर वह कहें कि उन्हें प्रेम की कमी महसूस नहीं होती तो ये झूठ होगा. हां, उन्हें प्रेम की कमी बहुत महसूस होती है. वहीं वह कहती हैं कि उनको लगता है कि उनका अब संगीत के साथ प्रेम ही उनके लिए सबकुछ है. वही उनकी जिंदगी के लिए काफी है.
हिंदी सिनेमा में इस Made In India फेम के कुछ बेहतरीन गानें
गीत : काटे नहीं कटते...(फिल्म - Mr. India) :
अनिल कपूर और श्रीदेवी स्टारर मूवी 'Mr. India' तो सभी को याद होगी. उसके बाद उसका गाना 'काटे नहीं कटते ये दिन ये रात...' तो आज भी लोगों के लिए सेनसेशनल है. इस गाने में मदहोश कर देने वाली आवाज है अलीशा चिनॉय की.

गीत : Sexy Sexy...(फिल्म - Khuddar) :
गोविंदा और करिश्मा कपूर स्टारर फिल्म 'खुद्दार' के यूं तो सभी गानें दर्शकों को काफी पसंद आए, लेकिन फिल्म का Sexy Sexy... गाने ने लोगों पर जबरदस्त जादू चलाया. इस गाने को भी आवाज दी है अलीशा चिनॉय ने ही.
गीत : 'रुक, रुक, रुक...' (फिल्म - Vijaypath) :
अजय देवगन और तब्बू अभिनित फिल्म 'विजयपथ' का गाना 'रुक, रुक, रुक अरे बाबा रुक...' भी आप सब की जुबां को बहुत अच्छे से याद होगा. इस गाने में भी आवाज है इसी Made in India फेम की.
गीत : 'तेरे इश्क में नाचेंगे...' (फिल्म - Raja Hindustani) :
आमिर खान और करिश्मा कपूर स्टारर सुपरहिट फिल्म 'राजा हिंदुस्तानी' में आमिर खान पर फिल्माए गए गाने 'तेरे इश्क में नाचेंगे...' में बीच की फीमेल वर्जन अलीशा चिनॉय की ही आवाज में है.
गीत : 'तिनका-तिनका...' (फिल्म - Karam) :
प्रियंका चोपड़ा पर फिल्माया गया फिल्म 'कर्म' का ये गाना भी लोगों को काफी पसंद आया था. रूमानी की इस गाने में आवाज है अलीशा की.
गीत : 'Oh My Darling...' (फिल्म - Mujhse Dosti Karoge) :
रानी मुखर्जी, करीना कपूर और रितिक रोशन स्टारर फिल्म 'मुझसे दोस्ती करोगे' में करीना कपूर के स्टेज शो पर फिल्माया गया ये बिंदास गाना भी अलीशा के हिट नंबर्स में से एक है.
गीत : 'दिल को हजार बार...' (फिल्म - Murder) :
'मर्डर' फिल्म का गाना 'दिल को हजार बार...' भी अलीशा चिनॉय के गाए उन गानों में से एक है जिसे लोगों ने खूब पसंद किया.
गीत : 'मैंने जिसको चाहा...' (फिल्म - फिदा) :
शाहिद कपूर, फरदीन खान और करीना कपूर की फिल्म में गाना 'मैंने जिसको चाहा...' में मदहोश कर देने वाली आवाज अलीशा की ही रही.
गीत : 'कजरारे-कजरारे...' (फिल्म - बंटी बबली) :
अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी की फिल्म में अभिषेक, अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय पर फिल्माए, अलीशा चिनॉय की आवाज में इस गाने ने तो जैसे जबरदस्त धूम मचाई. गाना आज भी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है.      
गीत : 'दिल तू ही बता...' (फिल्म - कृष) :
रितिक रोशन, प्रियंका चोपड़ा और कंगना रानोट स्टारर फिल्म 'कृष' का गाना 'दिल तू ही बता...' को लोगों ने काफी सराहा. गाने में आवाज है अलीश चिनॉय की.

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma