रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु और मुंबई इंडियंस के बीच सैटरडे को होने वाले मैच में सभी की नजरें जबर्दस्त फॉर्म में चल रहे क्रिस गेल पर होगी. पुणे के अगेंस्‍ट केवल 66 बॉल में 175 रन बनाने वाले क्रिस गेल ने बॉलर्स के मन में आतंक पैदा कर दिया है.


अब देखना होगा कि मुंबई इंडियंस के बॉलर्स गेल के आगे कैसी बॉलिंग करते हैं. गेल के चाहने वालों को उनसे फिर उसी तरह की तूफानी इनिंग की उम्मीद होगी. अगर इस मैच में भी गेल का बैट चल गया तो मुंबई की मुश्िकलें जरूर बढ़ जाएंगी. पिछली बार भी जब मुंबई और बंगलूरु की टीमें आमने-सामने हुईं तो क्रिस गेल ने अपनी दम पर उस मैच में आरसीबी को जीत दिलाई थी. उस मैच में गेल ने 92 रनों की इनिंग खेली थी. मलिंगा और गेल में होगा मुकाबला


आईपीएल के इस सीजन में पहली बार क्रिस गेल और मलिंगा के बीच मुकाबला देखने को मिला सकता है. पहले मैच में लसिथ मलिंगा नहीं खेले थे. इस मैच में दोनों के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिला सकता है. केकेआर शानदार बॉलिंग करने वाले मलिंगा इस मैच में भी अपनी बॉल से कमाल दिखाना चाहेंगे. उनकी लोअर यॉर्कर किसी भी बैट्समैन के स्टंप उखाड़ सकती हैं. देखना है मलिंगा क्रिस गेल के तूफान को रोक पाते हैं या नहीं. केकेआर को हरा जोश में मुंबई

प्वाइंट टेबल में नंबर 6 पर काबिज मुंबई इंडियंस को अगर लगातार दूसरी जीत दर्ज करनी है तो उसे हर हालत में क्रिस गेल को जल्दी आउट करना होगा. मुंबई ने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को उसी के ग्राउंड पर हराया था. इस जीत के बाद मुंबई भी बढ़े हुए हौसले के साथ बंगलुरु को चुनौती देने पहुंचेगा. पोंटिंग फिर बैठ सकते हैं बाहर कोलकाता के अगेंस्ट बाहर बैठने वाले मुंबई इंडियंस के कैप्टन रिकी पोंटिंग इस मैच में भी आराम फरमाते हुए नजर आ सकते हैं. पिछले मैच में उनकी जगह लेने वलो ड्वेन स्िमथ ने 45 बॉल में 62 रनों की इनिंग खेलकर जीत में अहम रोल प्ले किया था. ऐसे में इस मैच में वे ही सचिन के साथ ओपनिंग पर उतर सकते हैं. पिछले मैच में सचिन तेंदुलकर अपने बर्थडे पर केवल 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. ऐसे में इस मैच में वे भी बड़ी इनिंग खेलना चाहेंगे.

Posted By: Garima Shukla