कोहरे ने प्रभावित कर दिया आवागमनकई घंटा विलंब से चल रही टे्रनें


प्रयागराज ब्यूरो । कोहरे ने आवागमन को बुरी तरह से प्रभावित कर दिया है. एयर कनेक्टविटी खत्म हो गई है. जिसका नतीजा है कि शनिवार को एयरपोर्ट से इंडिगो एयर की सभी फ्लाइट कैंसिल रही. वहीं, ट्रेनों का समय बेपटरी हो गया है. जिससे यात्रियों को भारी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है.विजिविल्टी बनी समस्याबमरौली एयरपोर्ट पर एयर क्राफ्ट को उतरने के लिए कम से कम आठ सौ मीटर विजिविल्टी चाहिए. मगर शनिवार को विजिविल्टी छह सौ मीटर से कम हो गई. जिसका नतीजा रहा कि इंडिगो एयर की दिल्ली, लखनऊ, पुणे, देहरादून, भोपाल, बैंगलोर, मुंबई और भुवनेश्वर को जाने वाली फ्लाइट कैंसिल करनी पड़ी. शनिवार को लगातार तीसरे दिन सभी फ्लाइट कैंसिल रही. घंटों विलंब से चल रही ट्रेनें
पिछले चार दिन से प्रयागराज जंक्शन से गुजरने वाली सभी ट्रेनें समय से बेपटरी हो गई हैं. हमसफर एक्सप्रेस चार घंटा और प्रयागराज एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटा विलंब से प्रयागराज जंक्शन पहुंची. जबकि डिब्रू गढ़ राजधानी सवा पांच घंटा, राजेंद्र नगर तेजस एक्सप्रेस दो घंटा, भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस नौ घंटा विलंब से प्रयागराज जंक्शन पहुंची. बनारस नई दिल्ली वंदे भारत सवा घंटा विलंब से रही.

Posted By: Prayagraj Desk