'बिन में फेंक' अभियान को सुंदरपुर मार्केट के लोगों का मिला साथ

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट और रेडियो सिटी के 'बिन में फेंक' अभियान से जुड़कर शहर को साफ और स्वच्छ बनाने की मुहिम में पब्लिक का कारवां बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को सुंदरपुर के लोगों ने अपने क्षेत्र को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। इसके अलावा नरिया, नेवादा, खोजवां रोड के दुकानदारों ने सड़क पर फेंके गये कूड़े की फोटो शेयर की। दुकानदारों ने कूड़े को डस्टबिन में ही डालने का वादा किया।

डस्टबिन नहीं आता नजर

सुंदरपुर मार्केट शहर का काफी व्यस्त एरिया है। यहां सब्जी मंडी के अलावा शिक्षण संस्थान, कालोनी, सोसाइटी, ब्रांडेड कम्पनियों के स्टोर और शोरूम हैं। जहां खरीदारी के लिए दिनभर ग्राहकों की भीड़ रहती है। आबादी के हिसाब से नगर निगम की ओर से कई कूड़ा कंटेनर लगाए गए हैं। डस्टबिन एक भी नहीं है। कूड़ा कंटेनर कूड़े से हर वक्त भरा रहता है। स्टोर और शोरूम के कारण सड़कों पर जगह-जगह कूड़ा फैला रहता है। कूड़े की दुर्गध से लोगों को परेशानी होती है और बीमारी फैलने की आशंका बनी रहती है। मौके पर जाकर दैनिक जागरण आईनेक्स्ट और रेडियो सिटी की टीम ने शहर को स्वच्छ रखने का संदेश दिया। 'बिन में फेंक' अभियान का सपोर्ट करते हुए लोगों ने शहर का साफ रखने का संकल्प लिया।

Posted By: Inextlive