Patna: पाटलिपुत्रा स्पोट्र्स काम्पलेक्स में संडे को दर्शक कुछ ज्यादा ही एक्साइटेड थे. हो भी क्यों नहीं.


थ्री टू फाइव स्टाइल में ऑफेंशिव नजर आईजब उनकी टीम जीत रही हो। जब भी लोकल टीम राज मिल्क मूवमेंट बनाती दर्शक सीट पर खड़े हो जा रहे थे। फिर जोरदार आवाज से फुटबॉल ग्राउंड गूंज उठता था। गोल होने के बाद तो ग्राउंड में जश्न सा माहौल बन रहा था। दोनों टीम थी आमने-सामने ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट फॉर बिहार कप के पहले मैच में राज मिल्क और कोलकाता की खिदिरपुर की टीम आमने-सामने थी। ग्रीन कलर की जर्सी में खिदिरपुर स्पोट्र्स क्लब की टीम ने फोर टू फोर स्टाइल में स्मॉल पास के जरिए खेलना शुरू किया। जबकि येलो जर्सी में राज मिल्क के प्लेयर्स थ्री टू फाइव स्टाइल में ऑफेंशिव नजर आई। 9वें मिनट में ही किया गोल


इसका फायदा राज मिल्क को जल्द ही मिल गया। खेल के 9वें मिनट में ही अब्दुल्ला हीजीज मूसा ने गोल कर टीम को 1-0 की लीड दिला दी। इसके तीन मिनट बाद 12वें मिनट में ही अब्दुल्ला ने एक और गोल कर टीम को जीत के करीब ला दिया। इससे पहले कि खिदिरपुर के प्लेयर्स संभल पाते राज मिल्क के श्याम बाबू ने 18वें मिनट में एक और गोल कर टीम की लीड 3-0 कर दी। गोल पर गोल खाकर खिदिरपुर के प्लेयर्स बौखला गए।


कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी
उन्होंने राज मिल्क पर जोरदार आक्रमण किया। इसका फायदा उसे 36वें मिनट में मिला। जब इदरिस ने एक मात्र गोल कर लीड को 3-1 पर ला दिया। लेकिन इसके बाद कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। इससे पूर्व टूर्नामेंट का इनॉगरेशन एजुकेशन मिनिस्टर पीके शाही, आर्ट, कल्चर एंड स्पोट्र्स मिनिस्टर सुखदा पाण्डेय ने किया। टूर्नामेंट का मैच देखने डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी भी पहुंचे।

Posted By: Inextlive