आनन्द भवन से सुबह साढ़े छह बजे होगी रेस की शुरुआत

कुल 11602 धावक अखिल भारतीय प्राइजमनी इंदिरा मैराथन सहित अन्य कटेग्री में लगाएंगे दौड़

ALLAHABAD: आनन्द भवन से आज सुबह साढ़े छह बजे अखिल भारतीय प्राइजमनी इंदिरा मैराथन रेस की शुरुआत होगी। इस रेस की तैयारियां देर शाम तक खेल अफसरों व जिला प्रशासन ने पूरी कर ली थी। दो दर्जन से अधिक बाहरी व पूर्व के विजेता खिलाड़ी इस रेस में शामिल होंगे। अखिल भारतीय प्राइजमनी इंदिरा मैराथन व क्रास कंट्री रेस में टोटल 11,602 धावक प्रतिभाग करेंगे।

कई पूर्व विजेता भी होंगे शामिल

देर शाम तक बाहरी धावकों के आने व प्रविष्टि कराने का क्रम जारी रहा। गैर प्रांतों के कई ऐसे धावक भी देर शाम यहां पहुंचे जिन्होंने चुपके से अपनी प्रविष्टि कराई और चेस्ट नंबर लिए। इस तरह के नामचीन खिलाडि़यों में मो। सुल्तान, सनवरो यादव, संदीप सिंह, रमेश पाल, पाटले, धर्मेद्र सिंह व महिला नामचीन धावकों में पिछले वर्ष विजेता रहीं ज्योति शंकर राव, कंचन सिंह, शाहिना खातून, संगीता पटेल, रानी यादव, रंजना देवी, सुमन भारतीया शामिल हैं।

हर कदम पर लगाए गए हैं स्टॉल

क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि रेस वक्त रास्ते में खिलाडि़यों के लिए कदम कदम पर पानी और जूस के स्टॉल लगाए गए हैं। धावक के हाथ बढ़ाते ही स्टॉल पर मौजूद कर्मचारी उन्हें पानी और जूस के ग्लास व बोतल थमा देंगे। जगह जगह स्वास्थ्य विभाग की एम्बुलेंस भी तैनात की गई है। धावकों को किसी भी तरह की दिक्कत महसूस होते ही वाच कर रहे अधिकारी व सुरक्षा के जवान मदद में जुट जाएंगे।

रेस निर्धारित समय पर ही शुरू होगी। सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। रास्ते भवन खिलाडि़यों की मदद के लिए टीमें लगाई गई हैं। प्रशासन ने ट्रैफिक से लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।

चंचल मिश्रा

क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी मदन मोहन मालवीय स्टेडियम

रेस के मद्देनजर यह रूट रहेंगे बाधित

इंदिरा गांधी मैराथन के मद्देनजर आज यानी रविवार के लिए रूट प्लान तैयार किया है। धावक जिस रूट से निकलेंगे वह कुछ समय के लिए बाधित रहेगा। रेस शुरू होने के बाद जो रूट बाधित रहेंगे उनमें स्वराज भवन होते हुए इलाहाबाद यूनिवर्सिटी, एनसीसी मुख्यालय, महर्षि पताजंलि स्कूल के सामने से बेली अस्पताल, ट्रैफिक पुलिस लांइस, म्योहाल चौराहे से दाएं, एजीयूपी भवन, बार काउंसिल, इंदिरा गांधी चौराहा से बाएं होते हुए हाईकोर्ट जीटी रोड पार कर पत्थर गिरजाघर, सुभाष चौराहा, हनुमान मंदिर, सीएमपी डिग्री कॉलेज से दाहिने बैहराना चौराहे से बाएं यमुना पुल से सीधे शुआटस कॉलेज होते हुए पुराना पुल से फलहारी बाबा आश्रम के आगे संगम के सामने से रेसर वापस होंगे। उसी मार्ग से बाए नए यमुना पुल से होते हुए हनुमान मंदिर सिविल लाइंस दाएं सेंट जोजफ कॉलेज स्कूल के सामने मुख्य गेट से मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में प्रवेश करेंगे। जैसे-जैसे धावक आगे बढ़ेंगे बाधित रूट को भी पुलिस खोलती जाएगी।

634

धावक टोटल लगाएंगे अखिल भारतीय प्राइजमनी इंदिरा मैराथन में दौड़

555

पुरुष धावक शामिल होंगे अखिल भारतीय प्राइजमनी इंदिरा मैराथन में

79

महिला धावक लगाएंगी अखिल भारतीय प्राइजमनी इंदिरा मैराथन में रेस

10968

धावक अखिल भारतीय प्राइजमनी इंदिरा मैराथन के साथ होने वाली क्रास कंट्री रेस में लेंगे हिस्सा

Posted By: Inextlive