उत्तर भारत में बर्फबारी के बीच पूर्वोत्तर आैर दक्षिण भारत में आंधी-पानी के साथ आेला पड़ने की आशंका है।


कानपुर। मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के मुताबिक पश्चिमी हिमालय में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी और ऊंचाई वाले इलाकों पर बर्फबारी जारी रहेगी। वहीं इससे सटे मैदानी इलाकों में बारिश हो सकती है।पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत में आंधी-पानी के साथ पड़ सकते हैं ओलेछत्तीसगढ़, बिहार और झारखंड में आंधी-पानी के साथ ओले पड़ सकते हैं। मौसम विभाग ने अपने अनुमान में बताया है कि पूर्वोत्तर भारत के असम, त्रिपुरा, मेघालय, नागालैंड, मिजोरम, पश्चिम बंगाल और अरुणाचल प्रदेश में भी ऐसे ही मौसम बना रहेगा। इसके साथ ही ओड़िशा, तमिलनाडु और केरल में भी आंधी-पानी के साथ बारिश हो सकती है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh