वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से हिमालय के पश्चिम तथा पश्चिमोत्तर भारत के मैदानी इलाकों में आंधी-तूफान के साथ बारिश की आशंका है। भारतीय मौसम विभाग ने मछुआरों को बंगाल की खाड़ी में न उतरने की सलाह दी है।


कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से हिमालय के पश्चिमी इलाकों तथा पश्चिमोत्तर भारत के मैदानी इलाकों में कुछ स्थानों पर आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश की आशंका नजर आ रही है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि सोमवार तथा मंगलवार को उत्तर प्रदेश में तेज हवाएं चल सकती हैं।सोमवार व मंगलवार को उत्तर प्रदेश में तेज हवाएंबंगाल की खाड़ी तथा उससे लगे उत्तरी अंडमान सागर में कम दबाव का क्षेत्र बनने से चक्रवात बनने की आशंका है। भारतीय मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि चक्रवात से उत्पन्न भीषण तूफान तट की ओर बढ़ेगा। इससे तबाही की आशंका को देखते हुए मौसम विभाग ने मछुआरों को बंगाल की खाड़ी में न उतरने की सलाह दी है। अगले तीन दिनों बाद पश्चिम बंगाल तथा ओड़िशा में भारी बारिश होने के आसार बन रहे हैं।

Posted By: Satyendra Kumar Singh