भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि गुजरात में अगले चार से पांच दिनों के बीच छिटपुट बारिश होगी। वहीं उत्तर और पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में भारी बारिश और आंधी-तूफान के साथ गरज-चमक के आसार बन रहे हैं।


कानपुर। भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया कि कच्छ की खाड़ी और उसके आसपास के इलाकों में लो प्रेशर का प्रभाव बुधवार से कम होना शुरू हो गया है। इसकी वजह से गुजरात राज्य में बारिश में अब लगातार कमी आएगी। अगले 4-5 दिनों में गुजरात में छिटपुट बारिश होती रहेगी। ऐसा मौसम सौराष्ट्र और कच्छ के इलाकों में होने के आसार हैं। भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि मानसून के पश्चिमी छोर दक्षिण की ओर सामान्य तौर पर गतिमान है। वहीं समुद्र तल पर पूर्वी छोर पर भी इसकी स्थिति सामान्य बनी हुई है।उत्तर और पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश के आसार


अगले 24 घंटों के दौरान यह उत्तर में हिमालय की तराई की ओर धीरे-धीरे बढ़ रहा है। बंगाल की खाड़ी से दक्षिण पश्चिम और दक्षिण की ओर हवाएं पूर्वोत्तर और पूर्व की ओर बढ़ रही हैं। इसके साथ ही अरब सागर से दक्षिण पश्चिम और दक्षिणी हवाएं 9 जुलाई से उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ रही हैं। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया कि पश्चिमी हिमालय रीजन, पंजाब और हरियाणा के उत्तरी इलाके, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल के हिमालयी इलाके, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में मूसलाधार बारिश होने के आसार बन रहे हैं।

आंधी-पानी और गरज-चमक के साथ भारी बारिशउत्तराखंड के कुछ इलाकों में 11 और 12 जुलाई को कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में 10 और 12 जुलाई, बिहार में 10 और 11 जुलाई, पश्चिम बंगाल के हिमालयी इलाके और सिक्कम, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में 09 और 11 जुलाई को कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। उत्तराखंड, पंजाब, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, उत्तरी छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, असम, मेघालय, कोंकण, गोवा और तटीय आंध्र प्रदेश में अगले 12 घंटों के दौरान आंधी-तूफान के साथ गरज-चमक की आशंका है। भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि संबंधित इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश भी होगी।

Posted By: Satyendra Kumar Singh