भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया कि उत्तराखंड हरियाणा चंडीगढ़ दिल्ली पूर्वी राजस्थान और उत्तर प्रदेश में अगले 24 घंटों के दौरान आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश के आसार बन रहे हैं।


कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। पश्चिमोत्तर बंगाल की खाड़ी से लो प्रेशर अगले 2-3 दिनों मेें ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तट की ओर बढ़ रहा है। भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि इसकी दिशा पश्चिम-पश्चिमोत्तर की ओर है। इससे मानसून सक्रिय हो गया है और अपने सामान्य स्थिति पर बना हुआ है। अगले 4-5 दिनों तक इसके सक्रिय बने रहने का अनुमान है।पश्चिमोत्तर भारत में 2 दिनों तक मूसलाधार बारिश


आईएमडी के अनुसार, अरब सागर से दक्षिण पश्चिम की ओर तेज हवाएं चलने के आसार बन रहे हैं। अगले 4-5 दिनों में मानसून के पश्चिमोत्तर और मध्य भारत की ओर बढ़ने की संभावना दिख रही है। ऐसे में पश्चिमोत्तर भारत के बड़े हिस्से में मूसलाधार बारिश के आसार बने हुए हैं। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बड़े इलाकों में अगले 2 दिनों तक भारी बारिश होगी। इसके बाद बरसात में कमी आएगी।तटीय इलाकों में भारी बारिश के बन रहे आसार

मौसम विभाग ने बताया कि गुजरात, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र के घाट वाले इलाके, पूर्वी राजस्थान और मध्य भारत के बड़े हिस्सों में अगले 4-5 दिनों के बीच भारी बारिश के आसार हैं। आईएमडी के मुताबिक, गुजरात और पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में कहीं-कहीं 2-3 दिनों में भारी बारिश होगी। मध्य महाराष्ट्र के घाट वालों इलाकों में अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश होगी। ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में 2-3 दिनों में बारिश होगी।

Posted By: Satyendra Kumar Singh