भारतीय मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि उत्तर पश्चिम तथा मध्य भारत में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस नजर आ रहा है। इसकी वजह से उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश के आसार बन रहे हैं।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर और राजस्थान के उत्तरी इलाकों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन के तौर पर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस नजर आ रहा है। इसके अलावा एक अन्य वेस्टर्न डिस्टर्बेंस भी बनता दिख रहा है। इसके मद्देनजर मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि जम्मू और कश्मीर, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के इलाकों में कुछ स्थानों पर बारिश या बर्फबारी हो सकती है।

Weather review for past one week and Forecast for next two weeks Dated 23-12-2021 (Hindi)
Youtube link:https://t.co/82Ks1mRvUk
Facebook link:https://t.co/78rUEzHBng

— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 23, 2021


मध्य भारत में भी बारिश के आसार
भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के कुछ स्थानों पर कहीं-कहीं अगले दो दिनों के दौरान बरसात के आसार बन रहे हैं। उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के इलाकों में चक्रवातीय संचरण के रूप में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस नजर आ रहा है। इसकी वजह से हिमालय के पश्चिमी इलाकों में बारिश या बर्फबारी के आसार दिख रहे हैं।

Daily Weather Video (English) 23-12-2021
Facebook link: https://t.co/PfMfhji2XT
Youtube link: https://t.co/BjC3disQEh

— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 23, 2021


उत्तर पश्चिम में छाया रहेगा कोहरा
भारतीय मौसम विभाग ने अपनी वेदर रिपोर्ट में बताया कि अगले दाे दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम, पूर्वी तथा मध्य भारत के इलाकों में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो सकती है। मौसम विभाग ने बताया कि पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के इलाकों में अगले तीन दिनों के दौरान घना कोहरा छाया रहेगा।

Posted By: Satyendra Kumar Singh