दक्षिण पश्चिम मानसून के लौटने के लिए मौसम अनुकूल बना हुआ है। बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर बनने से पूर्वी और पूर्वोत्तर भारी में कहीं-कहीं भारी बारिश का अंदेशा है।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। दक्षिण पश्चिम मानसून लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, अलवर, नागपुर होते हुए लौट रहा है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने अपने पूर्वानुमान बुलेटिन में बताया कि मानसून के लौटने के लिए समय अनुकूल बना हुआ है।
बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर
मानसून उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश के ज्यादातर इलाकों से अगले 24 घंटों में लौटना शुरू हो जाएगा। ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तट के नजदीक बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर दिख रहा है। शेष भारत में अगले पांच दिनों तक मौसम सूखा रहेगा।

#Monsoon #Cyclone #Pollution #Weather all @SkymetWeatherhttps://t.co/yPkIiVNeQk

— Devendra Tripathi (@tripdev) October 1, 2020


असम-ओडिशा में बारिश
आईएमडी ने बताया कि इसके असर से ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल में अगले दो से तीन दिनों के बीच भारी बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं। इस दौरान इन इलाकों में आंधी-तूफान की भी आशंका है। इसके अलावा असम, मेघालय और त्रिपुरा के इलाकों में भी 6 अक्टूबर तक कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना बन रही है।

Since the Bay of Bengal remains an active basin for the formation of the cyclonic storm during October, November and December, rains keep lashing east and northeastern parts even after the withdrawal of southwest #monsoon.#Monsoon2020 #WeatherForecasthttps://t.co/p1nVcP708u

— SkymetWeather (@SkymetWeather) October 1, 2020

Posted By: Satyendra Kumar Singh