लक्षद्वीप से उठा डिप्रेशन उत्तर तथा उत्तर पूर्व की ओर बढ़ रहा है। इससे गुजरात केरल तमिलनाडु तथा कर्नाटक के तटीय इलाकों में भारी बारिश के आसार बन रहे हैं।


कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, लक्षद्वीप से डिप्रेशन उत्तर-उत्तरपूर्व की ओर बढ़ रहा है। इसकी वजह से गुजरात तथा केरल के तट पर अगले 12 से 24 घंटों के दौरान चक्रवात की आशंका बन रही है। ऐसे हालात में तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप, कर्नाटक, गोवा तथा गुजरात के तटीय इलाकों तथा राजस्थान में कहीं-कहीं भारी बारिश के आसार बन रहे हैं।पूर्वी भारत के राज्यों में बारिश के आसारमौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि असम में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनता नजर आ रहा है। इससे पूर्वोत्तर तथा पूर्वी भारत के राज्यों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। पश्चिम बंगाल तथा सिक्किम में कुछ स्थानों पर कहीं-कहीं अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश की संभावना नजर आ रही है। इसके अलावा हिमालय से लगे इन राज्यों के हिस्सों के ज्यादा प्रभावित होने के आसार हैं।

Posted By: Satyendra Kumar Singh