भारतीय मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से उत्तर भारत में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं उत्तर पूर्व व दक्षिण तटीय भातर के राज्यों में भारी बारिश के आसार हैं।

कानपुर (इंटरनेटे डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, अफगानिस्तान और आसपास के इलाकों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस साइक्लोनिक सर्कुलेशन के तौर पर बनता नजर आ रहा है। इसकी वजह से अगले पांच दिनों के दिनों के दौरान हिमालय के पश्चिमी इलाकों में हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की बारिश हो सकती है। कुछ इलाकों में ओले भी पड़ सकते हैं।

The depression over South Coastal Myanmar at 1730h IST,20th May, 2022 about 70 km NNE of Mawlamyine (Myanmar) and 160 km west-southwest of Thoen (Thailand).Weaken gradually into a well marked low pressure area over Northwest Thailand and adjoining Myanmar during next 12 hours. pic.twitter.com/jy8yu4ylhV

— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 20, 2022


उत्तर पूर्व भारत में भारी बारिश

भारतीय मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओड़िशा के इलाकों में हल्की बौछार या बारिश हो सकती है। इसके अलावा उत्तर पूर्व के राज्यों असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही दक्षिण भारत के तटीय इलाकों में भी बरसात के आसार हैं।

Daily Weather Video (Hindi) Dated 20.05.2022:
You Tube Link: https://t.co/uR0suBiixu
Facebook Link: https://t.co/lxLIPaGnbh

— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 20, 2022

Posted By: Satyendra Kumar Singh