दक्षिण पश्चिम मानसून समय से लौटने लगेगा। बिहार में लो प्रेशर दिखने की वजह से पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश के आसार बन रहे हैं।


कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। दक्षिण पश्चिम मानसून की वापसी के लिए मौसम अनुकूल बना हुआ है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने अपने पूर्वानुमान बुलेटिन में कहा है कि पश्चिमी राजस्थान और आसपास से मानसून 28 सितंबर से लौटना शुरू हो जाएगा। पश्चिमोत्तर बिहार और आसपास के इलाकों में लो प्रेशर एरिया नजर आ रहा है। अगले 24 घंटों के दौरान यह पूर्व और पूर्वोत्तर की ओर बढ़ जाएगा।बिहार, बंगाल और ओडिशा में तूफान संग बारिश
भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि ऐसे हालात में पूर्वी बिहार, पश्चिम बंगाल के हिमालय से लगे इलाके, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अगले दो दिनों तक भारी बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। पश्चिमोत्तर भारत के बाकी इलाकों में मौसम खुश्क रहेगा। मौसम विभाग ने बताया कि अगले 12 घटों के दौरान पूर्वी बिहार, ओडिशा के उत्तरी तटीय इलाके, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और तेलंगाना में आंधी-तूफान और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

Posted By: Satyendra Kumar Singh