मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के हिस्साें में लो प्रेशर बनता दिख रहा है। इससे राजस्थान और मध्य प्रदेश में मूसलाधार बारिश के आसार हैं।


कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। उत्तरी मध्य प्रदेश और उससे लगे उत्तर प्रदेश के दक्षिण हिस्से में लो प्रेशर बनता दिख रहा है। भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान बुलेटिन में बताया है कि अगले दो दिनों के दौरान यह पश्चिम-उत्तर की ओर बढ़ेगा और उसके बाद धीरे-धीरे कमजोर पड़ जाएगा।राजस्थान में भारी बारिशआईएमडी ने बताया कि इससे राजस्थान, गुजरात, कोंकण और गोवा में 30 अगस्त को मूसलाधार बारिश के आसार बन रहे हैं। पश्चिमी मध्य प्रदेश और राजस्थान के दक्षिण पूर्व में अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश होगी। आईएमडी ने बताया कि पश्चिमोत्तर भारत और हिमालय के पश्चिमी इलाकों में 1-2 सितंबर के बीच भारी बारिश होगी। इसके साथ ही इन इलाकों में आंधी-तूफान और गरज-चमक के साथ बरसात के भी आसार बने हुए हैं।मध्य प्रदेश में गरज-बौछार
भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया कि अगले 48 घंटों के दौरान राजस्थान के कुछ इलाकों में कहीं-कहीं आंधी-तूफान और गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने के आसार बनते दिख रहे हैं। पश्चिमी मध्य प्रदेश में अगले 24 घंटों के दौरान तूफान औबारिश होने की आशंका है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh