दक्षिण पश्चिम मानसून का लौटना जारी है। बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर नजर आ रहा है। इससे पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश का अंदेशा है।


कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश हिस्सों से दक्षिण पश्चिम मानसून का लाैटना जारी है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि बहराइच, ग्वालियर, सवाई माधोपुर और जवाई डैम होकर मानसून लौट रहा है। असम और उसके आसपास बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर नजर आ रहा है। इससे इलाके में चक्रवात बन रहा है।छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में होगी भारी बारिशमौसम की इन परिस्थितियों को देखते हुए मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले तीन से चार दिनों के बीच ओडिशा, झारखंड और पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में भारी बारिश होगी। इसके अलावा छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के कुल इलाकों में भी कहीं-कहीं भारी बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं।बिहार व बंगाल में आंधी-तूफान के साथ बौछार
पूर्वोत्तर के अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, मणिपुर, नागालैंड, मिजोरम और त्रिपुरा में बारिश होगी और कुछ स्थानों पर भारी बारिश के भी आसार दिख रहे हैं। ओडिशा, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, अंडमान निकोबार द्वीप समूह में अगले 12 घंटों के दौरान आंधी-तूफान के साथ बारिश होगी। पश्चिमोत्तर भारत में अगले पांच दिनों तक मौसम सूखा रहेगा।

Posted By: Satyendra Kumar Singh