वेस्टर्न डिस्टर्बेंस तथा साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से मौसम खराब रहेगा। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि उत्तर भारत में पहाड़ों पर बर्फबारी तो मैदानी इलाकों में बारिश के आसार हैं।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश और आसपास के इलाकों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनता नजर आ रहा है। अफगानिस्तान में साइक्लोनिक सर्कुलेशन के रूप में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस बना हुआ है। उत्तर पश्चिम भारत में फ्रेश वेस्टर्न डिस्टर्बेंस बन रहा है। इसकी वजह से दक्षिण पश्चिम राजस्थान में साइक्लोनिक सर्कुलेशन दिख रहा है।

19/01/2022: 23:40 IST; Very light to light intensity rain would occur over and adjoining areas of isolated places of North Delhi, North-West Delhi ( ), Narwana, Barwala, Jind, Hansi, Tosham, Bhiwani (Haryana)

— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 19, 2022


उत्तर भारत के राज्यों में बारिश
भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अगले तीन दिनों के दौरान बारिश या बर्फबारी होगी। हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में इस दौरान भारी बारिश या बर्फबारी होने का अंदेशा है। इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में बारिश होगी।

Daily Weather Video (Hindi) 19.01.2022
You Tube Link: https://t.co/aKgoNNThvW
Facebook Link: https://t.co/XCJhar5D7l

— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 19, 2022


पूर्वी भारत के इलाकों में कोहरा
मौसम विभाग ने बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार के इलाके अगले दो दिनों तक घने कोहरे की चादर में छिपे रहेंगे। उत्तर प्रदेश और बिहार में अगले दो दिनों तक दिन में शीतलहर जारी रहेगी। पंजाब, हरियाणा और मध्य प्रदेश में कहीं-कहीं अगले 24 घंटों के दौरान कोहरा छाया रहेगा।

Posted By: Satyendra Kumar Singh