उत्तर में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस तथा दक्षिण में चक्रवाती हवाओं की वजह से पश्चिमी हिमालय तथा दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत का मौसम प्रभावित रहेगा।


कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। जम्मू एवं कश्मीर में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने अपने पूर्वानुमान बुलेटिन में बताया है कि पंजाब और आसपास के इलाके में भी एक अन्य वेस्टर्न डिस्टर्बेंस नजर आ रहा है। इसके असर से उत्तर भारत का मौसम प्रभावित रहेगा। हिमालय के पश्चिमी क्षेत्र में भारी बारिश व बर्फबारी की आशंका है तथा पश्चिमोत्तर भारत के मैदानी इलाकों में आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है।पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में भारी बारिशजम्मू तथा कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टीस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश तथा उत्तराखंड में भारी बारिश हो रही है तथा हाेने के आसार नजर आ रहे हैं। उत्तराखंड के कुछ स्थानों पर ओले पड़ने की भी आशंका है। कर्नाटक तथा तमिलनाडु में चक्रवातीय हवाओं के चलते अगले 5 दिनों तक यहां मौसम प्रभावित रहेगा। कर्नाटक, तमिलनाडु तथा दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के इलाकों में आंधी-तूफान के साथ बारिश के आसार हैं।

Posted By: Satyendra Kumar Singh