अरब सागर में चक्रवातीय हलचल की वजह से महाराष्ट्र आंध्र प्रदेश तेलंगाना तमिलनाडु पुद्दुचेरी केरल तथा लक्षद्वीप के इलाके में आंधी पानी के आसार बन रहे हैं। इसके अलावा दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के कुछ राज्यों में भारी बारिश भी होगी।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, कोमोरिन इलाके तथा उसके आसपास चक्रवातीय हलचल की स्थिति बनती नजर आ रही है। अगले 24 घंटों के दौरान इसके अरब सागर में बनने के आसार हैं। इसके बाद यह दक्षिण पश्चिम की ओर बढ़ेगा। इसके असर से दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में मौसम प्रभावित रहेगा।

प्रेस विज्ञप्ति (हिंदी):2021 नवम्बर वर्षा हेतु दिर्घावधि पूर्वानुमान
मुख्य विशेषताएँ,
क) 2021 नवम्बर के लिए पांच मौसम संबधी उपखंडों (तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईक्कल, तटीय आंध्र प्रदेश और यानम, रायलसीमा, केरल और माही तथा दक्षिण आंतरिक कर्नाटक) से युक्त दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत

— India Meteorological Department (@Indiametdept) November 2, 2021


दक्षिण के कुछ इलाकों में भारी बारिश
भारतीय मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि चक्रवातीय हलचल की वजह से तटीय आंध्र प्रदेश, केरल तथा तमिलनाडु तथा आसपास के इलाकों में भारी बारिश होगी। अगले दो दिनों के बाद बरसात में धीरे-धीरे कमी आएगी। इसके अलावा तेलंगाना, लक्षद्वीप, रायलसीमा, ओड़िशा, कर्नाटक तथा कोंकण के इलाकों में कुछ स्थान भारी बारिश की चपेट में रहेंगे।

Daily Weather Warning Video for next 5 days Dated 02.11.2021 (Hindi)
Facebook Link: https://t.co/uLfjMVTBQ2
Youtube Link: https://t.co/KCWMNvtpPE

— India Meteorological Department (@Indiametdept) November 2, 2021

Posted By: Satyendra Kumar Singh