भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के मुताबिक उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश व राजस्थान में लू चलेगी। उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश के आसार नजर आ रहे हैं।


कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के मुताबिक, पंजाब के आसपास के इलाकों पर एक फ्रेश वेस्टर्न डिस्टर्बेंस बनता नजर आ रहा है। इसके असर से जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश तथा उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर भारी बारिश के आसार बन रहे हैं। इन इलाकों में 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी।यूपी, राजस्थान व एमपी में चलेगी लूभारतीय मौसम विभाग ने अपनी मौसम रिपोर्ट में जानकारी दी है कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमोत्तर उत्तर प्रदेश तथा राजस्थान अगले 24 घंटों के दौरान आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की आशंका नजर आ रही है। राजस्थान के इलाकों में 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से धूल भरी आंधी चलने की आशंका है। उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश तथा विदर्भ में लू चलेगी।

Posted By: Satyendra Kumar Singh