बंगााल की खाड़ी और मध्य प्रदेश में लो प्रेशर बनता दिख रहा है। मध्य प्रदेश में लो प्रेशर मानूसन के साथ चल रहा है। इससे पश्चिमोत्तर भारत में भारी बारिश के आसार बन रहे हैं।


कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश और आसपास के क्षेत्र में लो प्रेशर एरिया बनता दिख रहा है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने अपने पूर्वानुमानों में बताया कि अगले 48 घंटों के दौरान यह मानसून के साथ यह पश्चिमोत्तर भारत की ओर बढ़ रहा है। मानसून अपनी सामान्य चाल से आगे बढ़ रहा है। यह मध्य भारत से होकर गुजरेगा। 13 अगस्त के आसपास बंगाल की खाड़ी के पश्चिमोत्तर में एक लो प्रेशर बन रहा है।हिमालय के निचले और मैदानी इलाकों में भारी बारिश


आईएमडी के मुताबिक, मानसून के इस चाल की वजह से पश्चिमोत्तर भारत के बड़े इलाके में कहीं-कहीं भारी बारिश के आसार बन रहे हैं। हिमालय के पश्चिमी इलाके, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में 10 से 12 अगस्त के बीच मूसलाधार बारिश हो सकती है। मध्य प्रदेश और गुजरात के कुछ इलाकों में 10 से 14 अगस्त के बीच भारी बारिश होगी। उत्तरी गुजरात और दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश में 13 और 14 अगस्त को भारी बारिश होगी।केरल और कर्नाटक में लगातार आएगी बारिश में कमी

मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के मुताबिक, अरब सागर के दक्षिणी इलाके से पछुआ हवाओं की वजह से अगले 5 दिनों के दौरान मानसून की ताकत कमजोर पड़ती जाएगी। इस हालत में केरल और कर्नाटक में अगले 5 दिनों के दौरान बारिश में लगातार कमी आएगी। आईएमडी का पूर्वानुमान है कि उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ इलाकों में मानसून और लो प्रेशर की वजह से आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश के आसार बने हुए हैं।

Posted By: Satyendra Kumar Singh