मानसून का पूर्वी किनारा दक्षिण की ओर खिसक गया है। इसकी वजह से पूर्वोत्तर के राज्यों में बारिश कम होगी वहीं बिहार और पश्चिम बंगाल में मूसलाधार बारिश होने के आसार बन रहे हैं।


कानपुर। मानसून का पूर्वी किनारा मंगलवार को दक्षिण की ओर खिसक गया। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि मानसून के दक्षिण की ओर खिसकने का पूर्वोत्तर भारत पर व्यापक प्रभाव पड़ेगा। इसके असर से भारत के इस हिस्से में जहां कहीं भारी बारिश हो रही है वहां बारिश में कमी आएगी। इन इलाकों में अरुणाचल प्रदेश और आसपास के इलाके शामिल हैं। 16 से 18 जुलाई के बीच पश्चिमोत्तर भारत के कुछ इलाकों में कहीं-कहीं भारी बारिश के आसार बन रहे हैं।पश्चिमी तट से लगे इलाकों में भारी बारिश


आईएमडी ने बताया कि 16 और 17 जुलाई को भारी बारिश होगी। अगले 2 दिनों में ओडिशा और बिहार में भारी बारिश होगी। आईएमडी ने बताया कि झारखंड और पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में कहीं-कहीं मूसलाधार बारिश के आसार बने हुए हैं। पश्चिमी तट से चलने वाली तेज हवाओं के असर से मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण गुजरात और उत्तरी कोंकण के इलाकों में भारी बारिश होगी।छत्तीसगढ़ और झारखंड में गरज-चमक

कोंकण में 14-16 जुलाई के बीच भारी बारिश होगी। उत्तर-मध्य महाराष्ट्र और उत्तरी कोंकण में 15 जुलाई और दक्षिण गुजरात में 16 जुलाई को भारी बारिश होगी। मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और झारखंड में अगले 12 घंटों के दौरान गरज-चमक के साथ भारी बारिश की आशंका है। इन इलाकों में बारिश के दौरान बिजली भी गिर सकती है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर दी है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh