उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ इलाकों में लो प्रेशर बन रहा है। अगले 24 घंटों तक छत्तीसगढ़ विदर्भ तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भारी से भारी बारिश की संभावना है। आइये जानें कहां कैसा रहेगा मौसम का हाल।


कानपुर। उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिसा और आंध्र प्रदेश के कुछ इलाकों के अलावा बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर बन रहा है। भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि इसके चलते छत्तीसगढ़, विदर्भ, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के कई इलाकों में अगले 24 घंटों तक भारी से भारी बारिश होगी। वहीं, उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश के कुछ इलाके भी अगले तीन दिनों भारी से भारी बारिश के चपेट में रहेंगे। ओडिसा में पड़ेंगी बौछारेंइसके अलावा अगर आज यानी कि गुरुवार की बात करें तो केरल, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, तमिलनाडु, पुदुचेरी, कराईकल, लक्षद्वीप और तेलंगाना के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। वहीं, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिसा और सिक्किम के कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है।
अरब सागर में चलेंगी तेज हवाएंमौसम विभाग के मुताबिक, अरब सागर, बंगाल की खाड़ी, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 45-55 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने के आसार हैं। ऐसे में इन इलाकों में मछुआरों को प्रवेश न करने की सलाह दी जाती है।

Posted By: Mukul Kumar