बंगाल की खाड़ी की ओर से चलने वाली तेज हवाओं के चलते उत्तर पूर्व और पूर्वी भारत के राज्यों में बारिश होगी। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से हिमालयी राज्यों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी वहीं मैदानी व पश्चिम के राज्यों में लू चलती रहेगी।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी की ओर से चलने वाली तेज हवाओं के चलते अगले पांच दिनों के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भारी बारिश होगी। इसके अलावा उत्तर पूर्व के राज्यों असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा व पूर्व के राज्यों बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओड़िशा के कुछ इलाकों में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश या तेज हवाओं के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

Press Release discusses the life history, salient features wrt weakening & multiple recurvatures, forecast performance, realised weather and statistics of advisories of Severe Cyclonic Storm "ASANI" over Bay of Bengal during 7th-12th May.
Link:- https://t.co/aHungEG7ib pic.twitter.com/kxSKoiML9t

— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 13, 2022


वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से उत्तर व पश्चिम में गरज-चमक के साथ बौछार

भारतीय मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के इलाकों में कुछ स्थानों पर अगले दो दिनों के दौरान गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, जम्मू डिविजन, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब और विदर्भ के इलाकों में अगले दो दिनों में लू चलती रहेगी।

Daily Weather Video (Hindi) Dated 13.05.2022:
Face book link: https://t.co/d23BXLgONv
You tube link: https://t.co/SO8ZuExmnO

— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 13, 2022

Posted By: Satyendra Kumar Singh