भारतीय मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले पांच दिनों तक उत्तर और दक्षिण भारत में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं उत्तर पूर्वी भारत के राज्यों में सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, लक्षद्वीप और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में अगले दो से पांच दिनों तक हल्की बारिश होगी। इसके अलावा जम्मू और कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में भी हल्की बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं।

♦ Minimum Temperatures are in the range of 6-10°C in most parts of Punjab, Haryana, Chandigarh & Delhi, north Rajasthan and West Uttar Pradesh and in some parts of East Uttar Pradesh and north Madhya Pradesh.

— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 13, 2021


बढ़ेगी ठंड, गिरेगा तापमान
भारतीय माैसम विभाग का पूर्वानुमान है कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के इलाकों में न्यूनतम तापमान 6-10 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। अगले तीन से चार दिनों के बीच देश के अन्य इलाकों में तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में कुछ स्थानों पर सुबह कोहरा छाया रहेगा।

Weather Warnings and Forecast:
♦ Light to moderate rainfall at isolated/scattered places very likely over Tamilnadu-Puducherry-Karaikal, Kerala- Mahe, Lakshadweep and Andaman & Nicobar Islands during next 5 days and south Andhra Pradesh during next 2 days. pic.twitter.com/Ls5HHVanfc

— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 13, 2021

Posted By: Satyendra Kumar Singh