पूर्वी छोर पर मानसून के नीचे की ओर खिसकने से पूर्वोत्तर और उससे लगे पूर्वी भारत में भारी बारिश के आसार बन रहे हैं। तेज हवाओं के चलते पश्चिमोत्तर भारत में मूसलाधार बारिश हो सकती है। दक्षिण भारत के तटीय इलाकों में आंधी-तूफान की आशंका है।


कानपुर। तेज हवाओं के असर से दक्षिण गुजरात और उत्तरी कोंकण के इलाकों में अगले 2 दिनों तक भारी बारिश होगी। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने अपने पूर्वानुमानों में कहा है कि कोंकण और गोवा में बृहस्पतिवार, सौराष्ट्र और कच्छ में 16 और 17 जुलाई, गुजरात के इलाकों में 16 जुलाई को कुछ स्थानों पर मूसलाधार बारिश के आसार बन रहे हैं। तेज हवाओं के असर से पश्चिमोत्तर भारत में 17-20 जुलाई को भारी बरिश हो सकती है। 18 और 20 जुलाई इन इलाकों में बारिश की मात्रा सबसे अधिक होगी।पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत में भारी बारिश
आईएमडी का पूर्वानुमान है कि बताया कि पूर्वी छोर पर मानसून 19 जुलाई को हिमालय के निचले इलाकों की ओर खिसक जाएगा। इससे पूर्वोत्तर भारत और उससे लगे पूर्वी भारत के कुछ इलाकों में भारी बारिश के आसार बने हुए हैं। 20 जुलाई को हिमालय से लगे पश्चिम बंगाल के इलाके, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में कहीं-कहीं भारी बारिश होगी। आईएमडी के मुताबिक, पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तेलंगाना, रायलसीमा, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी और कराईकल में अगले 12 घंटों के दौरान आंधी-तूफान और गरज-चमक के साथ बारिश की आशंका है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh