बंगाल की खाड़ी में अगले 48 घंटे बाद लो प्रेशर बनने वाला है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक महाराष्ट्र और गुजरात के कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश होने का अनुमान है। आइये जानें आज कहां कैसा रहेगा मौसम का हाल...


कानपुर। भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि कोंकण, गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तेलंगाना और विदर्भ के कुछ इलाकों में अगले 2-3 दिनों तक भारी से भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, अरब सागर से सटे तटीय इलाकों में आंधी-तूफान की आशंका है। इसके अलावा 5 अगस्त से कर्नाटक और केरल के कुछ इलाकों में बारिश की गतिविधि तेज हो जाएगी। मौसम विभाग ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी में अगले 48 घंटे बाद लो प्रेशर बन सकता है।उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश


वहीं अगर आज की बात करें तो भारतीय माैसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, राजस्थान, ओडिशा, केरल, माहे, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, विदर्भ, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में भारी बारिश होगी। इसके अलावा आज मौसम विभाग ने गुजरात, महाराष्ट्र और उससे सटे राज्यों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट भी जारी किया है।     40-50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने के आसार

अरब सागर से लगे उत्तर, मध्य और दक्षिण पश्चिम इलाकों में 40-50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने के आसार हैं। इससे गोवा, गुजरात, पश्चिम बंगाल, ओडिशा  और महाराष्ट्र के तटीय, बंगाल की खाड़ी में पूर्व मध्य और उससे जुड़े इलाकों में हालात बिगड़ने की आशंका है। ऐसे में इन इलाकों में मछुआरों को प्रवेश न करने की सलाह दी जाती है।

Posted By: Mukul Kumar