पश्चिमी हिमालयी राज्यों जम्मू-कश्मीर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है। मैदानी राज्यों पंजाब हरियाणा और उत्तर प्रदेश के इलाकों में ओले पड़ने की आशंका है।

कानपुर। पाकिस्तान और उससे लगे जम्मू-कश्मीर के इलाके के ऊपर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण चक्रवात बन रहा है। भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में चेताया है कि इसके असर से अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी हिमालयी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। इन राज्यों के कुछ स्थानों में भारी बर्फबारी की भी आशंका बन रही है।

मैदानी इलाकों में पड़ेंगे ओले
मैदानी राज्यों पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की आशंका है। भारतीय मौसम विभाग ने पूर्वानुमानों में बताया कि हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, बिहार, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड के कुछ इलाके बारिश की चपेट में आ सकते हैं।

पश्चिमोत्तर राजस्थान में कोहरा
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमोत्तर राजस्थान के कुछ इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा। सुबह के समय इन इलाकों में धुंध रहने के कारण दृश्यता काफी कम रहेगा। साथ ही उत्तराखंड के कुछ इलाकों में में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी किया है कि यहां दिन का तापमान भी काफी कम रहेगा। बारिश और बर्फबारी के असर से भी यह राज्य ठंड की चपेट में रहेगा। राज्य के ऊपरी इलाकों में भारी बर्फबारी हो सकती है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh