बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से तट की ओर तेज हवाओं के चलने की वजह से पश्चमोत्तर भारत उत्तर भारत और पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश के आसार बन रहे हैं। भारतीय मौसम विभाग आईएमडी ने कहा कि हवाओं के असर से अगले दो से तीन दिनों तक भारी बारिश होगी।


मुजफ्फरपुर/पिथौरागढ़/गोहाटी (एएनआई/पीटीआई/राॅयटर्स)। आईएमडी ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि बिहार, पश्चिम बंगाल के हिमालय से लगे इलाके, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अगले चार से पांच दिनों तक मूसलाधार बारिश होगी। जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर अगले दो दिनों तक भारी बारिश के आसार बने हुए हैं।उत्तराखंड में बादल फटने से 3 की मौत 6 घायल


उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में बादल फटने से दो गांवों में एक परिवार के तीन सदस्यों और छह अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को बादल फटने के बाद से मृतकों और घायलों के अलावा 11 अन्य लोग गयब हैं। पिथौरागढ़ के डीएम वीके जोगदांडे ने बताया कि शेर सिंह, उनकी पत्नी गोविंदी देवी और उनकी बेटी कुमारी ममता बादल फटने के कारण अपने ही घर में मर गए। घटना रात के 2 बजे की है जब परिवार गहरी नींद में सो रहा था। दो के शव निकाले लिए गए हैं जबकि तीसरे की तलाश जारी है।भारी बारिश से बिहार में जनजीवन अस्त-व्यस्त

बिहार में सोमवार को भी भारी बारिश जारी है। इससे वहां के लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मुजफ्फरपुर में जलभराव की वजह से शहर में लोगों का सामान्य जीवन प्रभावित हो गया है। रजनीश कुमार भारती ने कहा कि वे शहरी विकास मंत्री और स्थानीय प्रशासन के पास शिकायत लेकर गए थे। दोनों ने कहा कि वे मदद करने में असमर्थ हैं। यदि वे लोग ही मदद नहीं करेंगे तो पब्लिक कहां जाएगी। हमारा भी समय आएगा तो हम उन्हें पाठ पढ़ाएंगे।बाढ़ में 84 लोगों और 9 गैंडों की मौतअसम में भारी बारिश और बाढ़ की वजह से राज्य में कम से कम 84 लोगों की मौत हो गई है। आपदा की वजह से 27.5लाख लोग अपने घरों से विस्थापित हो गए हैं। संबंधित अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि पिछले 10 दिनों में 9 गैंडे डूब गए हैं। वे प्रयास कर रहे हैं कि मृत गैंडों के शव मिल जाएं। बचाव दल दोहरी चुनौती से जूझ रहा है। एक तो बाढ़ की वजह से परेशानी हो रही है दूसरी नोवल कोरोना वायरस की महामारी की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग ने अलग से परेशान कर रखा है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh