भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया कि मानसून के उत्तर में हिमालय की ओर खिसकने की वजह से उत्तर भारत में बारिश बढ़ेगी। अरब सागर से पश्चिमोत्तर भारत की ओर हवाएं चलने से इन इलाकों में मूसलाधार बरिश की आशंका है। वहीं बंगाल की खाड़ी से हवाओं के चलते पूर्वोत्तर भारत में कहीं-कहीं भारी बारिश होगी।


कानपुर। दक्षिण में मानसून अपनी सामान्य स्थिति में है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने अपने पूर्वानुमान बुलेटिन में बताया कि शनिवार 18 जुलाई से यह धीरे-धीरे उत्तर में हिमालय की ओर खिसकेगा। बंगाल की खाड़ी से नमी दक्षिण और दक्षिण पश्चिम हवाओं के जरिए पूर्वोत्तर की ओर बढ़ रही हैं। ठीक इसी प्रकार अरब सागर से हवाएं पश्चिमोत्तर भारत की ओर बढ़ रही हैं। अनुकूल मौसम होने के कारण उत्तर भारत के इलाकों में बारिश बढ़ने के आसार बन रहे हैं।पूर्वोत्तर के कुछ इलाकों में मूसलाधार बारिश


आईएमडी ने अनुमान जताया है कि 18 से 20 जुलाई के दौरान पश्चिमोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। पूर्वोत्तर भारत और उससे लगे पूर्वी भारत के हिस्सों में 18 से 21 जुलाई के बीच कुछ स्थानों पर मूसलाधार बारिश होगी। हिमालय से लगे पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और मेघालय में 19 से 21 जुलाई के मध्य बारिश के आसार बन रहे हैं। इसी प्रकार अरुणाचल प्रदेश में 19 से 20 जुलाई के बीच भारी बारिश का अनुमान है।हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में आंधी

आईएमडी ने बताया कि हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, पश्चिम मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश में अगले 12 घंटों के दौरान आंधी-तूफान की आशंका है। इन इलाकों में गरज-चमक के साथ कुछ इलाकों में बिजली गिरने की आशंका है। मौसम विभाग के मुताबिक, इन राज्यों के कुछ इलाकों में कहीं-कहीं आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश के आसार बने हुए हैं।

Posted By: Satyendra Kumar Singh