Yuvraj Singh battling fitness and form worked his magic with both bat and ball as India beat England by five wickets in the first Twenty20 international on Thursday.


ऑल राउंडर युवराज सिंह की शानदार बॉलिंग 19 रन पर 3 विकेट और बाद में 21 गेंदों में खेली गई 38 रनों की धुआंधार इनिंग की मदद से इंडिया ने इंग्लैंड को पुणे के सुब्रतराय स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मैच में 5 विकेट से हरा दिया. 2 मैचों की सीरीज में अब इंडिया ने 1-0 से लीड ले ली है. आखिरी मैच 22 दिसंबर को मुंबई में खेला जाएगा. इंग्लैंड की आतिशी शुरुआत
टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया पर मिली शानदार जीत के बाद इंग्लैंड ने टीम इंडिया को टी20 में भी पटखनी देने की तैयारी कर ली थी. टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने एक समय 10 ओवरों में 1 विकेट पर 89 रन बना लिए थे. इसके बाद युवराज ने गेंद से कमाल दिखाया. युवराज ने धुआंधार बैटिंग कर रहे इलेक्स हेल्स और ल्यूक राइट को पवेलियन भेजा. युवराज ने अपने दूसरे ओवर और इनिंग के 11वें ओवर की पहली गेंद पर ल्यूक राइट को रेहाणे के हाथों कैच कराया. राइट ने 21 गेंदों पर 34 रन बनाए. अपने तीसरे ओवर में युवराज ने हेल्स को बोल्ड कर टीम इंडिया की मैच में वापसी कराई. इसी ओवर में युवी ने कैप्टन मॉर्गन को भी रेहाणे के हाथों कैच कराया. हेल्स ने 56 रन बनाए जबकि मॉर्गन केवल 5 रन ही बना पाए. युवी की शानदार बॉलिंग की वजह से एक समय 200 के पास पहुंच रही इंग्लैंड की टीम 157 रन ही बना पाई. गंभीर और रेहाणे ने बोला हमला 158 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को ओपनिंग पेयर गौतम गंभीर और अजिंक्या रेहाणे ने केवल 4.3 ओवरों में 42 रनों की शुरुआत दी. दोनों को ब्रेसनन ने एक ही ओवर में पवेलियन भेजा. गंभीर ने 16 और रेहाणे ने 19 रन बनाए. रेहाणे ने अपनी इनिंग में 2 शानदार सिक्स भी लगाए. युवी ने बैट से भी दिखाया कमाल बॉलिंग से 3 विकेट चटकाने वाले युवी ने बैट के साथ भी कमाल दिखाया. युवी ने केवल 21 बॉल पर 38 रनों की इनिंग खेली. युवी ने अपनी इस इनिंग में 3 शानदार सिक्स और 4 बार बॉल को बाउंड्री के पार पहुंचाया. युवराज को ल्यूक राइट ने आउट किया. इसके बाद कोहली भी 19 रन बनाकर बोल्ड हो गए. रैना 26 रन बनाकर रन आउट हुए जबकि कैप्टन धोनी 24 रन बनाकर नाट आउट रहे.

Posted By: Garima Shukla