-कोहरे के दौरान बसों के संचालन में होगी आसानी

PRAYAGRAJ: कोहरे से निपटने के लिए परिवहन निगम ने सभी बसों में ऑल वेदर लाइट लगाने का आदेश जारी किया था। इसी क्रम में प्रयागराज डिपो की सभी 105 बसों में ऑल वेदर लाइट लगा दिया हैं। इस लाइट को लगाने का मकसद कोहरे के दौरान पैसेंजर्स को सुरक्षित यात्रा कराना है। बसों में यह लाइट होने से घने कोहरे में भी बस चालकों को कोई प्रॉब्लम नहीं होगी। साथ ही फॉग के चलते रोड एक्सीडेंट की आशंकाएं भी कम होंगी। गौरतलब है कि जिले में परिवहन निगम की कुल 595 बसों का संचालन होता है।

कोहरे के हिसाब से कम और ज्यादा

बसों में साधारण हेडलाइट बल्ब की अपेक्षा ऑलवेदर लाइट की रोशनी अधिक है। इस लाइट पर कोहरे का अधिक प्रभाव नहीं पड़ता है। इससे एक्सीडेंट होने की आशंका भी काफी कम हो जाती है। ऑल वेदर लाइट एक तरह का हेड लाइट बल्ब है। यह जरूरत के मुताबिक लाइट को कम और ज्यादा करता है।

ठंड के मौसम में कोहरे का प्रकोप होने के कारण हादसे बढ़ जाते हैं। धुंध में साफ दिखाई नहीं पड़ने से बसों का संचालन प्रभावित होता है। घने कोहरे में फॉग लाइट भी कारगर साबित नहीं हो पाती है। इसे देखते हुए रोडवेज प्रशासन के आदेश पर डिपो की सभी बसों में ऑल वेदर लाइट लगाई जा चुकी है।

-वीएन तिवारी, एआरएम

प्रयागराज डिपो

Posted By: Inextlive