मिस यूनिवर्स 2017 कॉम्पिटीशन के फिनाले तक पहुंची मिस डिवा विजेता श्रद्धा शशिधर एक खूबसूरत मॉडल होने के साथ राष्ट्रीय स्तर की एक बेहतरीन बास्केटबॉल प्लेयर भी रह चुकीं हैं। इतना ही नहीं बल्कि श्रद्धा के जीवन से जुड़ी ऐसी कई बातें हैं जो लोगों को एक अच्छी प्रेरणा देती हैं। आज हम आपको उनके जीवन से जुड़ी 7 ऐसी महत्वपूर्ण बातें बताने जा रहे है.


कुछ महत्वपूर्ण बातें 1. मिस डिवा श्रद्धा शशिधर एक बहुत ही खूबसूरत मॉडल हैं और वो स्थाई रूप से चेन्नई की रहने वाली हैं। बचपन से ही मॉडलिंग का शॉक रखने वाली श्रद्धा मॉडलिंग में अभीतक कई कंटेस्ट जीत चुकी हैं। 3. 20 साल की श्रद्धा ने मास मीडिया विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री मुंबई स्थित सोफिया कॉलेज से हासिल की है। ग्रेजुएशन में श्रद्धा का परफॉरमेंस बहुत अच्छा था। वहां भी वे ब्राइट स्टूडेंट के रूप में जानी जाती थीं।6. यामाहा फैसिनो मिस डिवा 2017 जीतने से पहले श्रद्धा चेन्नई में आयोजित होने वाले बहुचर्चित फैशन कंटेस्ट मिस टीजीपीसी(दी ग्रेट पेजेंट कम्युनिटी) साउथ 2017 भी जीत चुकी हैं।
7. श्रद्धा एक खूबसूरत मॉडल होने के साथ एक अच्छी दिलवाली सामाजिक लड़की भी हैं। इन्होने एलएचए चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से कई तिब्बतियन को भी पढ़ाया है।

Posted By: Mayank Kumar Shukla