-शताब्दी हॉस्टल से निकाले गये रैगिंग के सभी आरोपी

-जांच के बाद इलाहाबाद यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने उठाया सख्त कदम

21 अक्टूबर को शताब्दी हॉस्टल के नवप्रवेशी छात्रों ने की थी रैगिंग की शिकायत।

14 नवंबर पर आरोपित छात्रों पर तय कर दिया गया था आरोप।

09 सभी आरोपी छात्रों को अब किसी भी हॉस्टल में नहीं मिलेगा एडमिशन

01 छात्र को बीएएलएलबी सेकंड ईयर की सेमेस्टर एग्जाम में शामिल होने से रोका

08 अगस्त को एसएसएल हॉस्टल में छात्रों को मुर्गा बनाने का सामने आया था मामला।

07 छात्रों पर इस मामले में तत्काल लिया गया था एक्शन।

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: हॉस्टल में रैगिंग पर इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने कड़ी सजा दी है। इस मामले में आरोपी नौ छात्रों को अब भविष्य में यूनिवर्सिटी के किसी भी हॉस्टल में एडमिशन नहीं मिलेगा। वहीं छात्र गौतम आनंद को सेमेस्टर एग्जाम में पार्टिसिपेट करने से रोक लगा दिया गया है। यह सभी यूनिवर्सिटी में बीएएलएलबी के स्टूडेंट हैं। इस बारे में चीफ प्रॉक्टर प्रो। राम सेवक दुबे की ओर से आरोपी स्टूडेंट्स के खिलाफ नोटिस जारी कर दी गई है।

एंटी रैगिंग कमेटी का डिसीजन

शताब्दी हॉस्टल में जूनियर स्टूडेंट्स के साथ रैगिंग की शिकायत के बाद यूनिवर्सिटी की एंटी रैगिंग कमेटी ने जांच शुरू की। जांच के बाद सोमवार को एंटी रैगिंग कमेटी की ओर से मीटिंग आयोजित की गई। इसमें कार्रवाई के संबंध में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया। आरोपी छात्रों को शताब्दी हॉस्टल में प्रवेश को भी पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है।

इन पर गिरी गाज

1. निर्भय सिंह

2. शिखर श्रीवास्तव

3. सुजीत कुमार अग्रहरि

4. वैभव आनंद

5. अपूर्वराज

6. गोपाल नाथ

7. अभिषेक कुमार तिवारी

8. राहुल वर्मा

9. अवनीश कुमार

10. गौतम आनंद

नोटिस में यह कहा

चीफ प्रॉक्टर की तरफ से घोषित नोटिस में कहा गया है कि शताब्दी हॉस्टल से तत्काल प्रभाव से निष्कासित किया जाता है। इसके साथ ही भविष्य में भी इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के किसी भी हॉस्टल में कभी भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके साथ ही आगे से इस प्रकार की किसी भी गड़बड़ी पाए जाने पर सभी आरोपी स्टूडेंट्स के खिलाफ कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

एंटी रैगिंग कमेटी में शामिल थे यह

कुलपति इलाहाबाद यूनिवर्सिटी- अध्यक्ष

सदस्य

अपर जिलाधिकारी नगर

पुलिस अधीक्षक नगर

आशुतोष मिश्र (एसपी क्राइम) नोडल ऑफिसर एंटी रैगिंग सेल

हरिगोविंद सिंह, निदेशक आर्थिक अनुसंधान केन्द्र

सुरेन्द्र सिंह

नीलम यादव

प्रो। हर्ष कुमार

प्रो। शांति सुंदरम

प्रो। शबनम हमीद

डॉ। अभिषेक कुमार

डॉ। दीपशिखा सोनकर

कार्तिकेय सिंह

शुभी मोहन

मुकुल कुमार

रमेश चंद्र श्रीवास्तव

राजेश कुमार पटेल

डॉ। राकेश सिंह

रैगिंग के आरोपी नौ स्टूडेंट्स के खिलाफ जांच के बाद एंटी रैगिंग कमेटी की ओर से कार्रवाई करते हुए हॉस्टल से हमेशा के लिए निष्कासित किया गया है।

-प्रो। राम सेवक दुबे

चीफ प्रॉक्टर, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी

Posted By: Inextlive